वायरल तस्वीर हालिया नहीं बल्कि 2021 की है.
Claim
लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा-पंजाब में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर एक फ्लेक्स बोर्ड की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय के ग्रामीणों ने गांव में बीजेपी और जेजेपी नेताओं की एंट्री रोक दी है।
X यूज़र राजस्थानी ताऊ ने 14 अप्रैल 2024 को वायरल तस्वीर साझा की और कैप्शन लिखा, "#हरियाणा के सबसे बड़े गांव में सीसाय का नजारा, #BJP और JJP की गांवों में एंट्री बंद !! #LokSabaElection2024"
#हरियाणा के सबसे बड़े गांव में सीसाय का नजारा, #BJP और JJP की गांवों में एंट्री बंद !!#LokSabaElection2024 pic.twitter.com/5m2TYN96yQ
— राजस्थानी ताऊ ❣️ (@Rajasthani_tauu) April 14, 2024
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल तस्वीर हालिया नहीं बल्कि 2021 की है और इसका हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना-देना नहीं है।
Investigation
पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया।
"वायरल तस्वीर हालिया नहीं है"
हमें यह तस्वीर साल 2021 में कई ट्विटर (अब एक्स) यूजर्स द्वारा अपलोड की गई मिली। पत्रकार मनदीप पुनिया ने 28 मार्च 2021 को यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय ने गांव के एंट्री पॉइंट पर यह फ्लेक्स लगा दिया है..''
हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय ने गांव के एंट्री पॉइंट पर यह फ्लेक्स लगा दिया है.. pic.twitter.com/FS8VLbMRa8
— Mandeep Punia (@mandeeppunia1) March 28, 2021
इसी तरह INC यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी साल 2021 में अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ये तस्वीर शेयर की थी।
हरियाणा में वर्तमान की तस्वीर देखकर
आप भविष्य की कल्पना कर सकते है..
Any idea ? pic.twitter.com/R8CzywhgYS— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 27, 2021
बता दें कि 2020-21 में किसान आंदोलन के चलते बीजेपी और जेजेपी नेताओं की हरियाणा और पंजाब के कई गांवों में एंट्री बंद की गई थी। इन गांवों में नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल तस्वीर हालिया नहीं बल्कि 2021 की है और इसका हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना-देना नहीं है।
Result- Misleading
Our Sources
X Post By Mandeep Punia Shared On 28 March 2021
X Post By Srinivas BV Shared On 27 March 2021
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।