वायरल हो रहा यह वीडियो जालंधर उपचुनावों के नतीजे और वोटिंग से पहले का है।
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी नेता और जालंधर वेस्ट से उम्मीदवार शीतल अंगुराल को रोते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 10 जुलाई को जालंधर पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव में नेता की हार के बाद का है। आपको बता दें कि 10 जुलाई को हुए जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार महिंदर भगत ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। भगत ने बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 37325 वोटों के भारी अंतर से हराया है।
फेसबुक यूज़र Gurwinder Bath Sailbrah ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”अंगुराल और रिंकू जलंधर नतीजे के बाद रोएं न तो और क्या करें,,,, रो मत अंगुराल”
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा यह वीडियो जालंधर उपचुनावों के नतीजे और वोटिंग से पहले का है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और मामले पर कीवर्ड सर्च किया।
वायरल वीडियो चुनाव नतीजों से पहले का है
हमें यह वीडियो पंजाबी मीडिया आउटलेट रोज़ाना स्पोक्समैन द्वारा 4 जुलाई 2024 को शेयर किया गया मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक, ''पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की चुनौती को स्वीकार करते हुए पूर्व विधायक और जालंधर पश्चिम उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल सबूतों से भरी एक पेन ड्राइव लेकर जगजीवन राम चौक पहुंचे और लोगों को संबोधित करते हुए शीतल मंच पर भावुक हो गए।'
इस वीडियो को 4 जुलाई 2024 को कई मीडिया चैनलों ने शेयर किया था। वीडियो में शीतल अंगुराल को सुशील रिंकू से गले लग रोते देखा जा सकता है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा यह वीडियो जालंधर उपचुनावों के नतीजे और वोटिंग से पहले का है।
Result: Misleading
Our Sources:
Video Report Of Rozana Spokesman Published On 4 July 2024
Video Report Of PB8LiveNews Published On 4 July 2024
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।