वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है और इसको अलग-अलग वीडियो जोड़कर बनाया गया है।
Claim
सोशल मीडिया पर पंजाबी गायक शुभ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गायक को एक भीड़ में धमाकेदार एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि गायक ने कुश्ती प्लेलफोर्म WWE में अपनी एंट्री की।
X यूज़र गुरी जज्जल ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "Mr King,,,,, Waheguru chardikala ch rakhe veer nu"
Mr King,,,,, Waheguru chardikala ch rakhe veer nu pic.twitter.com/UJbQiWMrAE
— ਗੁਰੀ (@Gurru_555) June 19, 2024
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा फर्जी पाया है। वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है और इसको अलग-अलग वीडियो जोड़कर बनाया गया है। शुभ की यह एंट्री WWE में नहीं बल्कि उसके मेलबॉर्न में हुए शो की है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
"वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है"
बता दें कि हमें सर्च के दौरान शुभ का वीडियो कई पोस्ट में अपलोड मिला। हमें शुभ की एंट्री का यह वीडियो एक Youtube अकाउंट 'ImHereForYouuu' द्वारा 18 मई 2024 को साझा किया मिला। यहां दिए गए कैप्शन के मुताबिक, यह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए शुभ के शो का एक वीडियो है।
इस जानकारी को और सर्च करने पर हमें Youtube अकाउंट 'Musical Grid' द्वारा यह वीडियो 4 मई 2024 का साझा मिला। यहां मौजूद जानकारी के मुताबक भी यह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए शुभ के शो का एक वीडियो है।
"अब हमने WWE के वीडियो को शेयर करना शुरू किया..."
सर्च के दौरान हमें यह वीडियो Youtube अकाउंट 'luccaplaytime' द्वारा 21 फरवरी 2024 का साझा मिला। वीडियो में रेसलर गंथर और wwe के होस्ट पैट मकैफे को देखा जा सकता है। बता दें कि यह वीडियो WWE के Raw ब्रांड शो का वीडियो है।
मतलब साफ़ था कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है और अलग-अलग वीडियो जोड़कर बनाया गया है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा फर्जी पाया है। वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है और इसको अलग-अलग वीडियो जोड़कर बनाया गया है। शुभ की यह एंट्री WWE में नहीं बल्कि उसके मेलबॉर्न में हुए शो की है।
Result: Fake
Our Sources:
YouTube Video Of ImHereForYouuu Published On 18 May 2024
YouTube Video Of Musical Grid Published On 4 May 2024
YouTube Video Of luccaplaytime Published On 21 Feb 2024
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।