रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाले के छोटे भाई का नहीं है।
Claim
सोशल मीडिया पर एक नवजात शिशु के मुस्कुराते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के नवजात छोटे भाई का है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
फेसबुक पेज Social Adda News ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''कितना खूबसूरत हस्ता है छोटा सिद्धू दिल मोह लिया'' इस रील पर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर की तस्वीर भी देखी जा सकती है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाले के छोटे भाई का नहीं है। सिंगर के भाई के जन्म से पहले का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो पुराना है
हमें यह वीडियो 14 फरवरी 2024 को शेयर किए गए एक यूट्यूब शॉर्ट्स में मिला। इससे साफ है कि यह वीडियो सिद्धू मूसवाले के छोटे भाई के जन्म से पहले का है क्योंकि गायक के छोटे भाई की पहली तस्वीर और जन्म की जानकारी परिवार ने 17 मार्च 2024 को साझा की थी।
अब हमने इस वीडियो को लेकर मानसा जिले से हमारे इंचार्ज रिपोर्टर परमदीप राणा से संपर्क किया। परमदीप ने इस मामले में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से बात की, जिन्होंने वायरल दावे को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि यह वीडियो सिद्धू के छोटे भाई का नहीं है।
"रोज़ाना स्पोक्समैन इस वीडियो की आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं करता है लेकिन पुष्टि करता हैं कि यह वीडियो दिवंगत सिद्धू मूसवाले के छोटे भाई का नहीं है। गायक के भाई के जन्म से पहले यह वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाले के छोटे भाई का नहीं है। सिंगर के भाई के जन्म से पहले का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
Result- Misleading
Our Sources:
Youtube Shorts Video Uploaded On 14 Feb 2024
Physical Verification Quote Over Call By Rozana Spokesman Mansa Reporter Paramdeep Rana
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।
"आपको बता दें कि इस वीडियो को रोज़ाना स्पोक्समैन ने भी 21 मार्च 2024 को इसी वायरल दावे के साथ शेयर किया था और मामले की पुष्टि होते ही इस वीडियो को हटा दिया गया था।"