रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है।
Claim
सिख व्यक्ति की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे न केवल हालिया बताया जा रहा है बल्कि यह भी दावा किया जा रहा है कि सिख व्यक्ति को हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा पीटा गया।
आधिकारिक ट्विटर अकाउंट "द सेवियर" ने 21 मार्च, 2024 को वायरल वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "भारत में हिंदुओं द्वारा निर्दोष सिख पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया।"
INNOCENT SIKH BRUTALLY ATTACKED BY HINDUS IN INDIA pic.twitter.com/LVN7fznYLt
— The Saviour (@stairwayto3dom) March 21, 2024
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वायरल वीडियो हाल का नहीं है और वीडियो में पिटाई कर रहे आरोपियों ने खुद को सिख समुदाय का बताया है। इस मामले में पिटाई की वजह निजी थी। पिटाई का शिकार हुए सिख मध्य प्रदेश के जबलपुर के कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह पांधे हैं, जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर एक जिम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और इसी बात से नाराज जिम वालों ने नरेंद्र की पिटाई कर दी थी।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के की-फ्रेम्स निकालकर रिवर्स इमेज सर्च किया। आपको बता दें कि वायरल मामला मध्य प्रदेश का है और नवंबर 2023 का है। वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है वह मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और जबलपुर से पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह पांधे हैं।
हमें इस मामले को लेकर ईटीवी भारत द्वारा 18 नवंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया है और शीर्षक दिया गया, "CM हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा भारी, बदमाशों ने कांग्रेस नेता को पीटा, पगड़ी उतारी और बाल खींचे"
खबर के मुताबिक, ''मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। आए दिन बदमाशों द्वारा मारपीट और दबंगई की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी सिलसिले में कुछ बदमाशों ने कांग्रेस नेता की सरेआम पिटाई कर दी। दरअसल पीड़ित ने जिम में हो रही शराबखोरी से तंग आकर जि बंद करने को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। इस बात से नाराज होकर कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता पर हमला कर दिया। घटना से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।' इस खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता नरेंद्र सिंह पांधे की पिटाई की गई थी।
इस खबर में भी सांप्रदायिक रंग नहीं मिला और खबर से यह भी पता चला कि यह मामला आपसी रंजिश का था।
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च से और खबरें तलाशनी शुरू कीं। हमें 27 दिसंबर 2023 की प्रकाशित "पलपल इंडिया न्यूज टीवी" की एक खबर मिली जिसमें केस अपडेट बताया गया कि कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह पांधे पर हमला करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस खबर के मुताबिक, पिटाई करने वाले आरोपियों के नाम हैं, ''हैली भारज, राहुल सिंह, जुगराज सिंह, पुनीत सिंह, कमलजीत सिंह, उवैस खान और सरबजीत सिंह''
अब हमने इस मामले के बारे में और सर्च किया तो हमें जिम के मालिक हैली भारज के फेसबुक अकाउंट पर इस पूरे मामले पर उनका स्पष्टीकरण मिला। हैली ने एक वीडियो स्पष्टीकरण के माध्यम से कहा कि वह खुद सिख समुदाय से हैं और उनके बच्चे केशधारी सिख हैं। उन्होंने नरेंद्र की पिटाई के दौरान पगड़ी का अपमान करने के लिए माफी मांगी और सोशल मीडिया पर वायरल हुए सांप्रदायिक दावों का खंडन किया। हैली ने यह भी कहा कि पिटाई करने वाले लोग पंजाबी-सिख परिवारों से हैं।
हैली का स्पष्टीकरण नीचे क्लिक कर सुना जा सकता है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वायरल वीडियो हाल का नहीं है और वीडियो में पिटाई कर रहे आरोपियों ने खुद को सिख समुदाय का बताया है। इस मामले में पिटाई की वजह निजी थी। पिटाई का शिकार हुए सिख मध्य प्रदेश के जबलपुर के कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह पांधे हैं, जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर एक जिम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और इसी बात से नाराज जिम वालों ने नरेंद्र की पिटाई कर दी थी।
Result: Misleading
Our Sources:
News Report Of ETV Bharat Published On 18 November 2023
Video News Report Of Palpal India News Tv Shared On 27 December 2023
Clarification Video Of Helly Bharaj Shared On 24 November 2023
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।