रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2019 का है।
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक व्यक्ति की बकरी को बाइक पर ले जाने पर उसको तीसरी सवारी बना चालान काटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को बनाने वाले शख्स का दावा है कि पुलिस बकरी को तीसरी सवारी बना उसका चालान काट रही है। इस वीडियो को वायरल कर यूजर्स पंजाब सरकार पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
फेसबुक अकाउंट 'विक्की चौधरी ' ने 20 अक्टूबर 2023 को वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "मुर्गी और बकरी के लिए मुआवजा देने की बात हुई थी? सरकार को मुर्गी और बकरी के लिए मुआवजा (चालान) देने के लिए नहीं? कृपया जवाब दें।"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2019 का है। अब पुराने वीडियो को फिर से भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले से जुड़ी खबरें ढूंढनी शुरू कीं।
वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है
हमें यह वीडियो पंजाब के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान रोज़ाना स्पोक्समैन के फेसबुक पेज पर 26 मार्च 2019 को शेयर किया गया मिला। पेज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''पंजाब पुलिस ने बकरी को तीसरी सवारी बता काटा चालान''
वहीं, इसी तारीख को मीडिया संस्थान पीटीसी न्यूज ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब पुलिस ने बकरी को भी नहीं बख्शा, काटा चालान'
आपको बता दें कि रोज़ाना स्पोक्समैन इस वीडियो की आधिकारिक तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इस बात की पुष्टि करता है कि यह वीडियो हाल का नहीं है बल्कि 2019 से वायरल है और इसका हालिया सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2019 का है। अब पुराने वीडियो को फिर से भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।