रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 4 साल पुराना है और इसका इंडोनेशिया में हाल में आए भूकंप से ....
24 नवंबर, मोहाली (टीम आरएसएफसी) - भूकंप के दौरान नमाज़ पढ़ते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हाल ही में इंडोनेशिया में आए भूकंप का है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया में आए भूकंप से जान-माल का काफी नुकसान हुआ था।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 4 साल पुराना है और इसका इंडोनेशिया में हाल में आए भूकंप से कोई लेना-देना नहीं है।
वायरल पोस्ट
फ़ेसबुक पेज "Sangrurian" ने 21 नवंबर, 2022 को एक वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "इंडोनेशिया में 5.6 तीव्रता का भूकंप, भूकंप के दौरान तीर्थयात्री प्रार्थना करते रहे. अब तक 30 की मौत, 700 घायल,,,,"
इस पोस्ट को नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के की-फ्रेम्स निकालकर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड कर सर्च किया।
वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि 4 साल पुराना है
हमें वायरल वीडियो Guardian News की अगस्त 2018 की यूट्यूब रिपोर्ट में अपलोड मिला और साथ ही मामले की पूरी भी। Guardian News ने 6 अगस्त, 2018 को वीडियो शेयर किया और लिखा, "इंडोनेशियाई इमाम ने भूकंप के दौरान बाली में प्रार्थना जारी रखी।"
खबर के मुताबिक, मामला इंडोनेशिया के बाली का है, जहां भूकंप के दौरान इमाम नमाज अदा करते रहे।
इस मामले को लेकर डेक्कन हेराल्ड की 6 अगस्त 2018 की रिपोर्ट को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 4 साल पुराना है और इसका इंडोनेशिया में हाल में आए भूकंप से कोई लेना-देना नहीं है।