इसका मौजूदा क्रिकेट विश्व कप 2023 से कोई लेना-देना नहीं है।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जोरों से चल रहा है और पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़े अंतर् से हराया। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम की वर्दी पहने एक समर्थक को भारत माता की जय के नारे लगाते देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के समर्थक ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
ट्विटर अकाउंट अमिताभ चौधरी ने 20 अक्टूबर 2023 को वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "“Bharat Mata Ki Jai” “Vande Mataram” This is the most loved and viral video on social media today ❤️ Thank you Australia ???????? #AUSvsPAK #Bengaluru #WorldCup2023 #BharatMataKiJai #VandeMataram"
“Bharat Mata Ki Jai” “Vande Mataram”
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) October 20, 2023
This is the most loved and viral video on social media today ❤️
Thank you Australia ???????? #AUSvsPAK #Bengaluru #WorldCup2023 #BharatMataKiJai #VandeMataram pic.twitter.com/glKnviFYnW
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और इसका मौजूदा क्रिकेट विश्व कप 2023 से कोई लेना-देना नहीं है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले से जुड़ी खबरें ढूंढनी शुरू की।
वीडियो जनवरी 2021 का है
इस वीडियो को लेकर हमें कई खबरें मिलीं। ये खबरें जनवरी 2021 की थी।
क्या था मामला?
यह वीडियो जनवरी 2021 का है जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और भारत ने गाबा में टेस्ट मैच जीता था। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक फैन ने भारत माता की जय के नारे लगाए थे।
इस मामले पर ZEE News की वीडियो रिपोर्ट यहां क्लिक करके देखी जा सकती है।
इस मामले से जुड़ी crictracker.com की खबर यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। इस खबर में एक पुराना ट्वीट भी है जिसमें ये वीडियो देखा जा सकता है।
@CricFansWorld @BCCI @HCICanberra @anirbanganguly @UttamKu84140085 @virendersehwag @bhogleharsha some extraordinary love for India at display at the Gabba this year.???????? pic.twitter.com/lAoqTza3Cd
— Dr Ashutosh Misra (@ashutoshmisra70) January 18, 2021
मतलब साफ था कि वायरल हो रहा यह वीडियो पुराना है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और इसका मौजूदा क्रिकेट विश्व कप 2023 से कोई लेना-देना नहीं है।