असल वीडियो में जय श्री राम के नारे नहीं सुनाई दे रहे हैं और इस वायरल वीडियो में नारों का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम जिस अंदाज में फाइनल मुकाबले तक पहुंची थी, उससे बिल्कुल अलग फाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराया और छठी बार विश्व कप जीता। अब इस मैच के बाद एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें भारतीय टीम के प्रशंसक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर के सामने जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। अब ये वीडियो वायरल हो गया है और भारतीय टीम के फैंस पर सवाल उठ रहे हैं।
फेसबुक यूजर "जॉन इकबाल गिल" ने 22 नवंबर 2023 को एक वायरल वीडियो शेयर किया जिसमें भारतीय टीम के प्रशंसक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर के सामने जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है। असल वीडियो में जय श्री राम के नारे नहीं सुनाई दे रहे हैं और इस वायरल वीडियो में नारों का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो एडिटेड है
हमें 28 अक्टूबर 2023 को यूट्यूब अकाउंट 'darvikyadavvlogger4303' द्वारा साझा किए गए वायरल वीडियो से सटीक मिलान खाने वाला वीडियो मिला। ये था वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा और इस हिस्से में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को पुष्पा स्टाइल में डांस करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में कहीं भी जय श्री राम के नारे नहीं सुनाई दे रहे हैं।
इसी डांस का एक अलग एंगल से वीडियो भी Natural Vibes नाम के यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे नीचे देखा जा सकता है।
इस वीडियो में भी जय श्री राम के नारे नहीं सुनाई दे रहे हैं।
"बता दें कि रोज़ाना स्पोक्समैन अभी तक इस ऑडियो के मूल स्रोत का पता नहीं लगा सका है और मूल स्रोत मिलने पर इस लेख को प्राथमिकता के आधार पर अपडेट किया जाएगा।"
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है। असल वीडियो में जय श्री राम के नारे नहीं सुनाई दे रहे हैं और इस वायरल वीडियो में नारों का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है।