![Fact Check Old image of Indian women hockey team beating Australians shared after recent CWC Aussie victory Fact Check Old image of Indian women hockey team beating Australians shared after recent CWC Aussie victory](/cover/prev/q9r4kerfgu3fb1m1m4le5a8817-20231125141258.Medi.jpeg)
वायरल हो रही तस्वीरें टोक्यो ओलंपिक 2020 की हैं जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- 19 नवंबर 2023 को खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना। अब इस मैच के बाद जश्न मनाती भारतीय महिला हॉकी टीम की तस्वीर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के टोक्यो शहर में ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम को करारी शिकस्त दी है।
फेसबुक पेज انکھ ANKH ने वायरल तस्वीर को शेयर करते दावा किया कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के टोक्यो शहर में ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम को करारी शिकस्त दी है।
अभी यह वीडियों यहां से हटा दिया गया है.
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है। वायरल हो रही तस्वीरें टोक्यो ओलंपिक 2020 की हैं जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इन तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल तस्वीरें 2021 की हैं
हमें ये तस्वीरें कई पुरानी खबरों में शेयर हुई मिलीं। यह तस्वीर 2 अगस्त 2021 की The Gaurdian की खबर में शेयर की गई थी। खबर को शेयर करते हुए शीर्षक दिया गया, "Hockeyroos’ quest to end Olympic medal drought spoiled by quarter-final defeat to India"
The Gaurdian
खबरों के मुताबिक, भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हरा दिया।
इसी तरह हमें Yahoo News की खबर में शेयर की गई इस मैच की कई तस्वीरें मिलीं। इस खबर में इस मैच का वीडियो समेत कई अन्य तस्वीरें शेयर की गईं।
#IND’s Savita literally gave it her all and then some more defending 2/2 field goal attempts by #AUS to keep her clean sheet intact. ????????#Tokyo2020 | #UnitedByEmotion | #StrongerTogether | #Hockey | #BestOfTokyo pic.twitter.com/FFUo0KcBd1
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 2, 2021
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है। वायरल हो रही तस्वीरें टोक्यो ओलंपिक 2020 की हैं जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था।