रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर उत्तर प्रदेश की गन आंटी के नाम से जाने वाली शहाना बेगम की है,....
RSFC (Team Mohali) - सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला हाथ में हथियार लिए नजर आ रही है। अब तस्वीर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर की है। इस तस्वीर को वायरल कर बलजिंदर कौर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
''क्यों वायरल हो रही है तस्वीर?'' - आपको बता दें कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने 3 महीने के अंदर पंजाब के सभी गन लाइसेंसों की समीक्षा करने का फैसला किया है। इसके साथ ही हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन के साथ हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर उत्तर प्रदेश की गन आंटी के नाम से जाने वाली शहाना बेगम की है, जिसे एडिट कर विधायक बलजिंदर कौर का चेहरा चिपकाया गया है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर 'Arman Sandhu' ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अगर असली पिता के हो तो करो इसके ऊपर FIR जो फूलन देवी वाली फीलिंग ले रही है, देखते हैं कि आप कितने न्याय पसंद हो।' (ਜੇ ਅਸਲ ਪਿਓ ਦੇ ਓ ਤਾਂ ਕਰੋ ਇਸਤੇ ਪਰਚਾ ਜਿਹੜੀ ਫੂਲਨ ਦੇਵੀ ਵਾਲੀਆ ਫੀਲਿੰਗਾਂ ਲੈ ਰਹੀ ਏ। ਵੇਖਦੇ ਆ ਕਿੰਨੇ ਕੁ ਇਨਸਾਫ ਪਸੰਦ ਹੋ ਤੁਸੀਂ।)
इस पोस्ट को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।
पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड कर सर्च किया।
वायरल तस्वीर आप विधायक की नहीं है
हमें यह तस्वीर मशहूर मीडिया हाउस डेली मेल की साल 2016 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में अपलोड मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीर में दिख रही महिला का नाम शहाना बेगम है।
रिपोर्ट में उत्तरप्रदेश की रहने वाली शाहना बेगम का जिक्र था। रिपोर्ट के मुताबिक, "उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रहने वाली शहाना बेगम की उम्र 42 साल है। हाथ में बंदूक लेकर गलियों में गश्त करना उनका काम है। गांव की महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा का जिम्मा शहाना के पास है। शहाना कोई पुलिस या सुरक्षागार्ड्स की नौकरी नहीं करती। बल्िक क्षेत्र में औरतों के साथ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नई मुहिम शुरु की है।"
डेली मेल की रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
शाहाना के काम के बारे में inextlive मीडिया संस्था की रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
असल तस्वीर और वायरल तस्वीर के कोलाज को नीचे देखा जा सकता है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर उत्तर प्रदेश की गन आंटी के नाम से जाने वाली शहाना बेगम की है, जिसे एडिट कर विधायक बलजिंदर कौर का चेहरा चिपकाया गया है।