रोज़ाना स्पोक्समैन ने वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो हाल का नहीं बल्कि मार्च 2018 का है। अब पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।
RSFC (Team Mohali) - सोशल मीडिया पर एक पंजाबी मीडिया संस्था ने बर्फ के झूले से जुड़ा हादसे का वीडियो हालिया बताकर शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बर्फीले इलाके में घूमने जा रहे सैलानियों से सावधान रहने की अपील भी की है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो हाल का नहीं बल्कि मार्च 2018 का है। अब पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट
पंजाबी मीडिया संस्थान ने 25 नवंबर 2022 को इस वीडियो को शेयर किया। इस वीडियो को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के की-फ्रेम्स निकालकर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड कर सर्च किया।
वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है
हमें यह वीडियो CBS Pittsburgh के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 17 मार्च 2018 को शेयर किया गया मिला। वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, हिंदी अनुवाद- "जॉर्जिया स्की लिफ्ट फेल होने से लोग हवा में उड़ गए, कम से कम 10 घायल हुए"।
जानकारी के मुताबिक, मामला यूरोप के जॉर्जिया का है, जहां स्की लिफ्ट केबल फेल होने से यह हादसा हुआ था।
इस मामले पर ABC News की रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो हाल का नहीं बल्कि मार्च 2018 का है। अब पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।