रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो भ्रामक पाया है।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान 3 चाँद की सतह पर उतरा और उसके बाद पूरी दुनिया में भारत की प्रशंसा शुरू हुई। इसी बीच एक वीडियो वायरल करते हुए दावा किया गया कि जहां एक तरफ पूरी दुनिया भारत की प्रशंसा के पुल बांध रही है वहीं BBC ने चंद्रयान 3 की आलोचना की है। यह वायरल वीडियो BBC के एक शो का क्लिप था जिसमें न्यूज़ एंकर भारत की अर्थव्यवस्था पर सवाल खड़ा करता हुए कहता नज़र आ रहा है कि इस मिशन पर भारत के द्वारा इतने पैसे क्यों लगाए गए।
X अकाउंट Megh Updates ने 23 अगस्त 2023 को वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "Listen to what BBC had to say about #Chandrayaan3 - Should India which lacks in Infrastructure and has extreme poverty, Should they be spending this much amount of money on a space program"
Listen to what BBC had to say about #Chandrayaan3
— Megh Updates ????™ (@MeghUpdates) August 23, 2023
- Should India which lacks in Infrastructure and has extreme poverty, Should they be spending this much amount of money on a space program pic.twitter.com/dz28aaaS1T
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो भ्रामक पाया है। यह वीडियो 4 साल पुराना है जब BBC ने चंद्रयान २ के लांच के समय मिशन पर खर्च हुए पैसे पर सवाल उठाए थे।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि वीडियो के ऊपर Videsh TV का वॉटरमार्क प्रसारित हो रहा है। इसीलिए हमने इस वीडियो को लेकर कीवर्ड सर्च किया।
वायरल वीडियो 2019 का है
हमें यह वीडियो Videsh TV के Youtube अकाउंट पर 22 जुलाई 2019 का अपलोड मिला। यह वीडियो अपलोड करते हुए टाइटल लिखा गया,
"BBC REACTION ON CHANDRAYAAN 2 :700 MILLION INDIANS DON'T HAVE TOILET WHY INDIA SPEND MONEY ON SPACE"
मौजूद जानकारी के अनुसार, BBC के पत्रकार ने चंद्रयान 2 पर खर्चे गए पैसों को लेकर सवाल खड़ा करते हुए भारत सरकार पर निशाने साधे थे।
हमें वायरल वीडियो को लेकर BBC की प्रेस टीम का ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया और साफ़ किया कि उनके नाम से वायरल हो रहा यह क्लिप 2019 का है।
This is an old clip from 2019.
— BBC News Press Team (@BBCNewsPR) August 24, 2023
The BBC's reporting of the #Chandrayaan3 yesterday can be seen here:https://t.co/unSvuwvgTO https://t.co/z0q8nsYCp7
निष्कर्ष: रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो भ्रामक पाया है। यह वीडियो 4 साल पुराना है जब BBC ने चंद्रयान २ के लांच के समय मिशन पर खर्च हुए पैसे पर सवाल उठाए थे।