गायक द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस को गले लगाने का ये वायरल दावा फर्जी है।
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला को एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से गले मिल रहे थे। इस वीडियो को यूजर ने साल 2019 का बताया है।
फेसबुक यूजर "सिद्धू मूसेवाला" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि सिद्धू मूसेवाला की मुलाकात 2019 में लॉरेंस बिश्नोई से हुई थी।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को नहीं बल्कि गायक अर्जन ढिल्लों को गले लगा रहे थे। गायक द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस को गले लगाने का ये वायरल दावा फर्जी है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो पर आए कमेंट्स पढ़े। आपको बता दें कि कई यूजर्स ने वायरल दावे को फर्जी बताया और लिखा कि इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई को नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों को गले लगा रहे हैं।
इस जानकारी के आधार पर हमने कीवर्ड सर्च किया तो हमें ऐसे कई पोस्ट मिले जिनमें बताया गया था कि अर्जन ढिल्लों और सिद्धू मूसेवाला की मुलाकात का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम अकाउंट punjabimelodies ने 23 जनवरी 2024 को इस वीडियो को शेयर किया और दावा किया कि अर्जन ढिल्लों और सिद्धू मूसेवाला की मुलाकात का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है।
इसी तरह, हमें इस वीडियो के बारे में पंजाबी मीडिया आउटलेट जगबानी द्वारा 22 जनवरी 2024 को साझा किया गया एक वीडियो पोस्ट मिला, जिसे नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है। इस पोस्ट में बताया गया कि सिंगर अर्जन ढिल्लों की सिद्धू मूसेवाला से पुरानी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहा है।
''आपको बता दें कि लॉरेंस के पिछले इंटरव्यू और कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई 2015 से जेल में है।''
मतलब साफ था कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नहीं बल्कि गायक अर्जन ढिल्लों के साथ थे।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को नहीं बल्कि गायक अर्जन ढिल्लों को गले लगा रहे थे। गायक द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस को गले लगाने का ये वायरल दावा फर्जी है।
Result- Fake
Our Sources
Instagram Post Of punjabimelodies Shared On 23 Jan 2024
Meta Post Of Jagbani Shared On 22 Jan 2024
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।