Fact Check Today : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान नहीं हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, वायरल वीडियो एडिटेड है

खबरे |

खबरे |

Fact Check Today : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान नहीं हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, वायरल वीडियो एडिटेड है
Published : Nov 30, 2023, 2:39 pm IST
Updated : Nov 30, 2023, 2:39 pm IST
SHARE ARTICLE
 No Hanuman Chalisa Played During CWC 2023 Final Edited Video Viral
No Hanuman Chalisa Played During CWC 2023 Final Edited Video Viral

वायरल वीडियो में ऑडियो अलग से जोड़ा गया है।

RSFC (Team Mohali)- 19 नवंबर 2023 को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच को लेकर सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में स्टेडियम का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ होता देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था।

एक्स अकाउंट "पाञ्चजन्य" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "फाइनल मैच के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हनुमान चालीसा का पाठ।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। वायरल वीडियो में ऑडियो अलग से जोड़ा गया है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि इस वीडियो में स्टेडियम के एक बैनर पर अहमदाबाद लिखा हुआ है, जिससे साफ है कि वायरल वीडियो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का है। हमने पाया कि यह स्टेडियम भारतीय प्रशंसकों से भरा हुआ है जिससे यह भी साफ हो रहा है कि स्टेडियम में भारतीय टीम का कोई मैच था।

Viral VideoViral Video

अब हमने भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप 2023 मैचों की सूची पढ़ी और पाया कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 अक्टूबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ और 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेले थे।

हम आगे बढ़े और कीवर्ड सर्च किया और 27 अक्टूबर 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया हमें यह वायरल वीडियो मिला। क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, इससे साफ है कि वायरल वीडियो वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का नहीं है। ये वीडियो पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच का था।

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी खोज जारी रखी और इस मैच के कई वीडियो ब्लॉग देखे, जिससे यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के खिलाफ मैच का है।

वायरल वीडियो को ध्यान से देखें तो वीडियो की शुरुआत में काली जैकेट पहने एक शख्स बड़ी स्क्रीन पर गाना गाते नजर आ रहा है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पहली पारी खत्म होने के बाद सिंगर दर्शन रावल ने गाना गाया था और दर्शन रावल ने समान कपड़े पहने हुए थे। दर्शन रावल ने वही काली जैकेट, काला चश्मा और काली जींस पहनी हुई है और इसी तरह के कपड़ों में एक शख्स को वायरल वीडियो की स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

Big ScreenBig Screen

हमने पाया कि दर्शन के प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ नहीं किया गया था। मतलब साफ था कि वायरल वीडियो में ऑडियो को अलग से काटकर जोड़ा गया है।

"ऑडियो की जाँच"

हमने कीवर्ड सर्च के जरिए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के वीडियो ढूंढना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए ऑडियो का मूल स्रोत मिल गया।

यूट्यूब अकाउंट "जयपुर वाले" ने 3 जून 2023 को सामूहिक हनुमान चालीसा का एक वीडियो साझा किया, जिसका शीर्षक लिखा,  "Hanuman Chalisa Path in Jaipur ????????????"

आपको बता दें कि इस वीडियो का ऑडियो काटकर वायरल वीडियो में जोड़ा गया है।

मतलब साफ था कि वायरल वीडियो एडिटेड है।

"रोज़ाना स्पोक्समैन इस वायरल वीडियो के मूल स्रोत का पता लगाने के बाद इस लेख को अपडेट करेगा। हालांकि, हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है और किसी अन्य वीडियो का ऑडियो अलग से वीडियो में जोड़ा गया है।"

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। वायरल वीडियो में अलग से ऑडियो जोड़ा गया है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM