सनातन धर्म पर मंत्री उदयनिधि स्टालिन के भाषण से भारत में हलचल मच गई है
तमिलनाडु - द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से सियासत गर्म है. इस बीच, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने आलोचना करते हुए कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन के बारे में वैसे ही बात की है जैसे राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में की थी। अन्नामलाई ने आगे कहा कि उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी हैं और दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि स्टालिन हैं.
सनातन धर्म पर मंत्री उदयनिधि स्टालिन के भाषण से भारत में हलचल मच गई है. अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रतिक्रिया दे रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं.
तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि अगर वे इसी तरह बात करते रहे तो इंडिया अलायंस का वोट बैंक घटता रहेगा. अब गठबंधन का वोट प्रतिशत घटकर पांच फीसदी रह गया है. उन्होंने कहा कि अगर उदयनिधि स्टालिन इसी तरह बोलते रहे तो इंडिया अलायंस के वोट 20 फीसदी कम हो जायेंगे.