क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग का मुकाबला मलेशिया के आरोन चिया और सूह वूई यिक से हुआ.
Paris Olympics 2024 Badminton: बैडमिंटन में सात्विक और चिराग की जोड़ी के हाथ निराशा लगी है. सात्विक-चिराग मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ क्वार्टर में बाहर हो गए है. यह जोड़ी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है. बता दे कि क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग का मुकाबला मलेशिया के आरोन चिया और सूह वूई यिक से हुआ.
(For More News Apart from Paris Olympics 2024 Badminton: Satwik-Chirag pair could not qualify for the semi-finals, Stay Tuned To Rozana Spokesman)