Shubman Gill Net Worth: बल्लेबाजी में ही नहीं कमाई में भी किसी से कम नहीं है शुभमन गिल, सालाना कमाई कर देगा हैरान

खबरे |

खबरे |

Shubman Gill Net Worth: बल्लेबाजी में ही नहीं कमाई में भी किसी से कम नहीं है शुभमन गिल, सालाना कमाई कर देगा हैरान
Published : Dec 1, 2023, 1:36 pm IST
Updated : Dec 1, 2023, 1:36 pm IST
SHARE ARTICLE
Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल ने बहुत ही कम उम्र में विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है।

Shubman Gill Net Worth : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है. कभी अपनी जबरदस्त बैटिंग को लेकर तो कभी सारा तेंदूलकर के साथ अपने रिस्ते को लेकर। वहीं अब उनके ऊपर एक नई जिम्मेदारी भी आ गई है. हार्दिक पंड्या के मुंबई में शामिल हेने के बाद अब वो गुजरात टाइटंस के कप्ताम बन गए है. आईपीएल 2024 में वो गुजरात टीम को लीड करेंगे। 

शुभमन गिल ने बहुत ही कम उम्र में विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलता है. वहीं आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. 24 साल के गिल ने अपने खेल और काबिलियत के दम पर टीम इंडिया में मजबूत जगह बनाई है. वहीं अगर 24 साल के गिल की कमाई और नेटवर्थ की बात करें तो दोनों ही करोड़ो में है.

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का में जन्मे शुभमन गिल एक किसान परिवार से आते है. उनके पिता लखविंदर सिंह एक किसान हैं। उनकी माता कीरत सिंह हैं। शुभमन की एक बहन शाहनील गिल हैं। शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी. बचपन से ही वह क्रिकेट में आगे बढ़ना चाहते थे. क्रिकेट के प्रति शुभमन गिल इतने जुनूनी थे कि वह अपने गांव के खेत को पिच बनाकर बेटिंग किया करते थे और रात को सोते हुए बल्ले को सिर के नीचे रखकर ही सोते थे. बता दें कि शुभमन के पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके. इसके बजाय उन्होंने अपने बेटे शुभमन गिल को एक अच्छा क्रिकेटर बनाने का फैसला किया। जब उन्होंने अपने बेटे की क्रिकेट खेलने की क्षमता देखी तो उन्होंने शुभमन पर काम करना शुरू कर दिया।

शुभमन गिल के सपने हमेशा उंचे थे. उन्होंने कभी ट्रेनिंग में भी एक दिन का गैप नहीं किया. इसी की बदौलत वह छोटी ही उम्र में टीम इंडिया के लिए सेलेक्ट हुए.  24 साल के गिल ने साल 2018 में IPL डेब्यू किया. गिल IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे.

शुभमन गिल की नेटवर्थ और सालाना कमाई

 रिपोर्ट्स बताते हैं कि शुभमन गिल की कुल नेटवर्थ 2023 में लगभग 4 मिलियन डॉलर या 31 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं गिल हर महीने 66,09,280 रुपये कमाते हैं. गिल की एक साल की कमाई करीब 12 करोड़ है.  उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें है. गिल के गैराज में सबसे महंगी कार Ranger Rover Velar है जिसकी कीमत 1.05 करोड़ रुपये है. 

शुभमन गिल की आय मुख्य रूप से बीसीसीआई अनुबंध, आईपीएल अनुबंध और ब्रांड विज्ञापन से आती है। बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड बी के खिलाड़ी शुबमन गिल को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें मैच फॉर्मेट के आधार पर प्रति मैच फीस भी मिलती है। आईपीएल से कमाई की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के लिए शुबमन गिल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा और आईपीएल 2023 में भी उन्हें इतनी ही कीमत पर रिटेन किया।


शुभमन गिल इंटरनेशनल डेब्यू:

वनडे डेब्यू - 31 जनवरी 2019, न्यूजीलैंड के खिलाफ
टेस्ट डेब्यू- 26 दिसंबर 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टी20 डेब्यू - 03 जनवरी 2023, श्रीलंका के खिलाफ

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM