विराट कोहली ने किन्हीं कारणों के चलते टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों से अपना नाम लिया था वापस
IND Vs ENG Test Series 2024, Virat Kohli News in Hindi : क्रिकेट Test Series में भारतीय टीम फिलहाल 0-1 से पिछड़ रही है। बता दें कि आज से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है। जहां पहले मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब टीम अपने पूरे दमखम के साथ टेस्ट सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। बता दें कि क्रिकेट फैंस इस टेस्ट सीरीज में हार की वजह विराट का मैदान में ना होना भी मान रहे है।
जानकारी के मुताबिक विराट कोहली ने अपने किसी निजी कारणों के चलते क्रिकेट टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नाम को वापस ले लिया था। जिस कारण टेस्ट सीरीज में टीम को बीना विराट के ही खेलना पड़ा। वहीं टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही नाम वापस लेने के कारण क्रिकेट फैंस को भी बड़ा झटका लगा था। वहीं इसको लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर भी इसकी जानकारी दी थी, कि विराट कोहली ने किन्हीं कारणों के चलते क्रिकेट टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया है।
वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आने वाले मैचों में भी शामिल नहीं होंगे। ऐसे इसलिए क्योंकि वे अभी देश से बाहर है, उनके वापस से इस क्रिकेट टेस्ट सीरीज में शामिल होने को लेकर किसी भी तरह की खबर सामने नहीं हैं। जिसको लेकर क्रिकेट टेस्ट सीरीज देख रहे फैंस काफी मायूस भी है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की अकसर अपने दर्शकों को अपने खेल से प्रभावित करने वाले विराट कोहली एक बार फिर अपनी टीम में लौट सकते है, लेकिन ये तो आने वाले दिनों में ही साफ होगा की क्या विराट कोहली इस क्रिकेट टेस्ट सीरीज में शामिल होंगे या नहीं।
(For more news apart from Virat Kohli in IND vs ENG Test Series 2024, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)