यशस्वी जायसवाल को मिली ये उपलब्धी उनकी मेहनत का ही नतीजा
Yashasvi Jaiswal Double Century News In Hindi: IND Vs ENG के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को एक और ऐसा खिलाड़ी मिल गया हैं। जिसने अपने करियर की शुरूआत में शायद कभी ये सोचकर नहीं होगी की कभी उन्हें टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद दुनियाभर में नाम कमाने का मौका मिलेगा, और वे एक दिन में ही इतनी लोकप्रियता हासिल कर लेंगे। जो शायद एक खिलाड़ी के लिए चमत्कार से कम न हो। लेकिन ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक खिलाड़ी का ज़जबा और उसके खेल के प्रति प्रेम को दर्शाता हैं। तो चलिए मिलवाते है टेस्ट सीरीज मैच में डबल सेंचुरी मारने वाले भारतीय बल्लेबाज से,...
2⃣0⃣9⃣ Runs
2⃣9⃣0⃣ Balls
1⃣9⃣ Fours
7⃣ Sixes
Yashasvi Jaiswal put on an absolute show with the bat to register his maiden Double Ton in international cricket ? ? #TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank
Relive that stunning knock ? ?— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
290 गेंदों में लगाए 19 चौके और 7 छक्के
जी हां ये वहीं बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल है, जिन्होंने अपने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने बेहतरिन प्रदर्शन के साथ कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 290 गेंदों में 19 चौकों और 7 छक्कों के लगाकर 209 रन की पारी जोड़ी। उन्होंने मुकाबले के पहले दिन 179 रन जोड़े थे। यशस्वी ने डबल सेंचुरी जड़कर अपने नाम भारतिय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। जिसके बाद उन्हे चाहने वाले कई प्रशंसक उन्हें अपने अपने अंदाज में बधाई भी दे रहे है। वहीं यशस्वी जायसवाल भी तीसरे सबसे कम उम्र के 200 रनों का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने इतनी कम उम्र में ये कर दिखाया हैं।
A legendary praise for a quality knock ??@sachin_rt ? @ybj_19 #TeamIndia | #INDvENG | @idfcfirstbank pic.twitter.com/1e5Wt2RBsi
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
.@ybj_19 delivers an outstanding double century in the 2nd Test against England, demonstrating extraordinary batting skills. His outstanding performance serves as proof of both his talent and resilience, leaving a substantial mark on the intense battle against England.#IndvsEng… pic.twitter.com/LTevhH9Coi
— Jay Shah (@JayShah) February 3, 2024
कभी सपनों को पूरा करने के लिए बेचे गोलगप्पे
बता दें कि यशस्वी जायसवाल को मिली ये उपलब्धी उनकी मेहनत का ही नतीजा है, क्योंकि उनका जीवन पहले ही काफी संघर्षों से भरा हुआ था। उन्होंने अपने मुश्किल हालातों से गुजरते हुए गोलगप्पे बेचने तक के काम को मना नहीं किया, वहीं अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने खर्च को चलाने के लिए वे मुंबई आजाद मैदान पर गोलगप्पे बेचा करते थे। वहीं एक इंटरव्यू में यशस्वी ने इसको लेकर बड़ी बात भी कही थी की वे कभी भी इस तरह का काम नहीं करना चाहते थे, पर बुरे वक्त को मात देने के लिए उन्हें इस संघर्ष भरे काम को करना पड़ा।
वहीं इस उपलब्धि के लिए क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने भी यशस्वी जायसवाल की तस्वीर साझा करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा.. ।।यशस्वी भव:।।
।।यशस्वी भव:।।#INDvENG pic.twitter.com/Nv1SMUbMHT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2024
खैर इस उपलब्धि के लिए यशस्वी जायसवाल की पीठ थपथपानी तो बनती है, ऐसे में देखने होगा की आगे अपने खेल के जरिए वे अपने चाहने वाले दर्शकों को कैसे खुश करते हैं।
(For more news apart from Yashasvi Jaiswal Double Century,IND Vs ENG News In Hindi, stay tuned to Rozana SPokesman)