अगले टेस्ट मैच की बात करें तो 9 मार्च से अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा.
इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत की हर हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से करारी मात दे दी. बता दें कि इस जीत से मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी हो गई है. इसके साथ ही सीरीज अब 2-1 पर पहुंच गई है।
आपको बता दें कि अगर भारत को WTC फाइनल खेलना है तो हर हाल में आखिरी मुकाबला उसे जीतना होगा। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कैसा रहा मैच
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम का क्रिकेट इस टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं रहा है. बल्लेबाजी तो टीम की बिल्कुल फ्लॉप रही, जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा है. भारत की पहली पारी की बात करें तो टीम सिर्फ 109 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए और 88 रनों की लीड ले ली। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन कोहली के बल्ले से 22 रन आए.
टीम इंडिया दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी। पूरी टीम दूसरी पारी में भी 163 रनों पर सिमट गई । जवाब में ऑस्ट्रेलिया को मिला 76 रनों का लक्ष्य जो उसने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अगले टेस्ट मैच की बात करें तो 9 मार्च से अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा.