रत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने दो रन से जीत लिया है। हार्दिक की अगुआई में टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया है।
मुंबई : भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को यहां श्रीलंका को दो रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए शिवम मावी ने चार विकेट लिये।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन बना पाई और मैच दो रन से हार गई। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो चुकी है।