IND vs PAK T20 World Cup 2024: 1.86 करोड़ रु. तक पहुंची भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच के टिकटों के दाम

खबरे |

खबरे |

IND vs PAK T20 World Cup 2024: 1.86 करोड़ रु. तक पहुंची भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच के टिकटों के दाम
Published : Mar 4, 2024, 11:50 am IST
Updated : Mar 5, 2024, 6:34 pm IST
SHARE ARTICLE
India-Pakistan T20 World Cup ticket prices News In Hindi
India-Pakistan T20 World Cup ticket prices News In Hindi

अब भारत और पाकिस्तान  एक बार फिर  आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में आपस में भिड़ने वाले हैं.

India-Pakistan T20 World Cup ticket prices News In Hindi: वैसे तो क्रिकेट फैंस हर एक मैच को बड़े ही उत्साह के साथ देखते है और अपनी भारतीय टीम को स्पोर्ट करते हैं. लेकिन जब भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ते हैं तो दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. दोनों टीम कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती है जिसकी वजह से फैंस को काफी लंबे समय के बाद आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के इवेंट्स में दोनों टीमों को आमने-सामने देखने का मौका मिलता है. 

वहीं जब दोनों टीम आमने-सामने हो तो फैंस इस मुकाबले को कभी भी मिस करना पसंद नहीं करते हैं, वो हर हाल में ये मैच देखने के लिए तैयार होते हैं. दोनों देश चाहे जब भी और जहां भी खेले लोग पैसा पानी की तरह बहाकर ये मुकाबला देखने  पहुंचते हैं. 

अब भारत और पाकिस्तान  एक बार फिर  आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में आपस में भिड़ने वाले हैं.  मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा. ऐसे में इस मैच के टिकट के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, री-सेल मार्केट में टिकटों के आधिकारिक सेल में टिकट की सबसे कम कीमत छह डॉलर( 497 रुपये ) है। वहीं, इस भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए प्रीमियम सीटों की कीमत 400 डॉलर यानी बिना टैक्स के 33,148 रुपये है।

स्टबहब और सीटगीक जैसे प्लेटफॉर्म पर टिकट की कीमतें  इससे भी बहुत ज्यादा है. आधिकारिक सेल पर जिस टिकट की कीमत 400 डॉलर थी, रीसेल साइटों पर उसकी कीमत 40,000 डॉलर है, यानी लगभग 33 लाख रुपये है। वहीं अगर इसे प्लेटफॉर्म फीस से जोड़ जाए तो यह कीमत 50,000 डॉलर  यानी लगभग 41 लाख रुपये तक पहुंच रही है.

यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुपर बाउल 58 टिकटों की द्वितीयक बाजार में अधिकतम कीमत 9,000 डॉलर हो सकती है, जबकि एनबीए फाइनल के लिए कोर्टसाइड सीटों की कीमत अधिकतम 24,000 डॉलर हो सकती है।

1.86 करोड़ रुपये तक पहुंची कीमतें

 टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए प्लेटफॉर्म सीटगीक पर सबसे महंगी टिकट 175,000 डॉलर यानी लगभग 1.4 करोड़ रुपये है।। इसमें प्लेटफॉर्म चार्ज और अतिरिक्त फीस जोड़ें तो आंकड़े करीब 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंचते हैं।

टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है.सामने आए शेड्यूल के अनुसार इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और USA संयुक्त रूप में करेगी। इस बार कुल 55 मैच खेले जाने हैं जो इन दोनों देशों के 9 मैदाने में होंगे। बता दें कि मुकाबले में कुल 20 टीम में हिस्सा ले रही है जिन्हें इस बार चार ग्रुपों में बांटा गया है।

इस दिन भिड़ेगा भारत और पाकिस्तान

टी20 विश्व कप 2024  में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप ए में रखा गया है. जिसमें आयरलैंड,, कनाडा और यूएसए भी है। 
मुकाबले की बात करें तो भारत अपनी शुरुआती 3 ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में खेलेगा। जहां भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। वहीं भारत दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा जो 9 जून को होगा। भारत 12 जून को अपना तीसरा मुकाबला यूएसए के साथ खेलेगा। वहीं भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगा।

इस टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे वहीं पाकिस्तान की कप्तानी शाहीन अफरीदी करते दिखेंगे। बता दें कि  दोनों टीमें टी20 विश्व कप में आठवीं बार आमने-सामने होंगी। 


(For more news apart from India-Pakistan T20 World Cup ticket prices News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'एक प्रवासी पंजाबी को मारकर भाग जाता है और हम... जब तक गिरफ़्तारी न हो जाए तब कर...

16 Nov 2024 1:53 PM

Indira Gandhi की ह*त्या करने वाले Bhai Beant Singh के गांव में 1984 में क्या थे हालात? प्रत्यक्षदर्शियों की सुनिए...

16 Nov 2024 1:49 PM

ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਾਉਣ ਪਿੱਛੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ Kartar Singh Sarabha ਦਾ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸਰਾਭਾ

16 Nov 2024 1:45 PM

ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣਾ ਹੋਰ ਹੋਇਆ ਸੌਖਾ, ਵਿਨੇ ਹੈਰੀ ਦਾ ਨਵਾਂ ਧਮਾਕਾ, ਸਿਰਫ਼ 65 ਹਜ਼ਾਰ 'ਚ ਜਾਓ Canada

15 Nov 2024 3:59 PM

Amrita Warring ਨੇ Dimpy Dhillon ਨੂੰ ਕਰਤਾ ਨਵਾਂ Challenge BJP ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਕਰਤੀ ਨਵੀਂ ਭਵਿੱਖਬਾਣੀ

15 Nov 2024 3:55 PM

Badal Family ਨੇ ਕੀਤਾ Akali Dal ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ, ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਇਹਨਾਂ ਖਤਮ ਕਰਿਆ’ Sarabjit Singh Sohal

15 Nov 2024 3:45 PM