IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला आज, टीम इंडिया की हार की ओर इशारा कर रहे हैं ये संयोग

खबरे |

खबरे |

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला आज, टीम इंडिया की हार की ओर इशारा कर रहे हैं ये संयोग
Published : Mar 4, 2025, 1:22 pm IST
Updated : Mar 4, 2025, 1:22 pm IST
SHARE ARTICLE
Champions Trophy IND vs AUS Semi Final Today News In Hindi
Champions Trophy IND vs AUS Semi Final Today News In Hindi

चिंता की बात यह भी है कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मुकाबले में हराया था।

Champions Trophy  IND vs AUS Semi Final Today News In Hindi: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 2:30 पर खेला जाएगा। इस महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला फाइनल के लिए टिकट देने वाला होने वाला है.  वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया 2023 का बदला भी ऑस्ट्रेलिया से लेना चाहेगी और इसके लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला अपने नाम करने होगा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

चिंता की बात यह भी है कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मुकाबले में हराया था। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 नॉकआउट मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इस बार 11 ऐसे संयोजन बन रहे हैं जो भारतीय टीम के खिलाफ हैं।

भारतीय टीम के हार के बन रहे हैं ये संयोग 

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आपको बता दें कि 2015 वनडे विश्व कप के दौरान भी इन चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए थे। इसके अलावा वर्ष 2015 में 10 और ऐसी घटनाएं हुई थीं, जो इस बार भी देखने को मिल रही हैं।
  • विराट कोहली ने 2015 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शतक बनाया था। इस बार भी विराट ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शतक लगाया।
  • भारतीय टीम का सामना 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला भारत से है।
  • 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक खिलाड़ी ऐसा था जिसका निकनेम जॉनसन था, वो थे तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन। इस बार भी स्पेंसर जॉनसन, जिनका उपनाम भी जॉनसन है, ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं।
  • 2015 विश्व कप के नॉकआउट मैच मार्च के महीने में खेले गए थे। इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच मार्च में हो रहे हैं।
  • 2015 विश्व कप में दोनों सेमीफाइनल मैच अलग-अलग देशों में आयोजित किये गये थे। एक मैच ऑस्ट्रेलिया में था और एक मैच न्यूज़ीलैंड में था। इस बार भी सेमीफाइनल मैच दो अलग-अलग देशों में आयोजित किये जा रहे हैं।
  • 2015 विश्व कप के एक साल बाद, टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत ने की। इस बार भी भारत 2026 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
  • जब 2015 विश्व कप खेला गया था, तब आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स थी। इस बार भी आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स है।
  • फिर केकेआर की टीम ने आईपीएल फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को हराया। इस बार भी केकेआर ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद से खिताब छीन लिया।
  • वर्ष 2015 में राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स टीम में वापसी हुई। इस बार भी वह राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं।
  • साल 2015 में आर अश्विन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। इस बार भी वह सीएसके टीम के लिए ही खेलेंगे।

(For More News Apart From Champions Trophy IND vs AUS Semi Final Today News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)

Location: International

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Bathinda Punjab Police के LIVE बुलडोजर ऑपरेशन से लोग खुश! Bulldozer Action Against Smugglers

03 Mar 2025 5:58 PM

मादक पदार्थों के तस्कर उत्पात मचा रहे ! घर-घर जाकर पंजाब पुलिस कर रही कार्रवाई, CASO Operation

01 Mar 2025 5:38 PM

हत्यारे सज्जन कुमार को चौक पर फाँसी दो, आजीवन कारावास तो बहुत कम

01 Mar 2025 5:36 PM

धाकड़ पुलिस अधिकारी की नशा तस्करों को सीधी चेतावनी, अब गांव में घुसकर दिखाएं | Punjab Against Drugs

28 Feb 2025 5:27 PM

बवासीर और कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ पहली स्टेज से आखिरी स्टेज तक कैसे पहुँचती हैं?

28 Feb 2025 5:24 PM

महिला नशा तस्कर पर कार्रवाई करने वाले Sarpanch के पास आया CM Bhagwant Mann का फोन | Punjab Drugs Action

28 Feb 2025 5:23 PM