बारबाडोस की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में झंडा फहराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का आज भव्य स्वागत किया जाएगा.
Team India News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम भारत लौट आई है. टीम का काफिला सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची . जहां उनके स्वागत के लिए फैंस की भीड़ उमड़ी पड़ी. सभी ने अपने चैंपियंस का दिल खोलकर स्वागत किया. यहां से टीम होटल आईटीसी पहुंचा. होटल में भारतीय टीम के लिए खास केक बनाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उनसे मुलाकात करेंगे टीम सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचेगी. मोदी के साथ नाश्ता करेंगे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भारतीय टीम विजय परेड के लिए मुंबई रवाना होगी.
#T20WorldCup Team India reached Delhi pic.twitter.com/ted4ULpHGZ
— Never Watched Videos ? (@askburner) July 4, 2024
बारबाडोस की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में झंडा फहराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का आज भव्य स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट पर प्रशंसक अपने पसंदीदा हीरोज की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे। वे टीम के स्वागत के लिए सुबह 5 बजे से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र हुए थे। देश में टीम का भव्य स्वागत हुआ.
पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम #T20WorldCup2024 ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
(सोर्स: दिल्ली एयरपोर्ट) pic.twitter.com/a0HUCtxyzi
बता दे कि आज शाम 5 बजे मुंबई के नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रूफ बस पर टीम की विजय परेड होगी. फिर पुरस्कार समारोह में नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की टीम का भी इसी तरह स्वागत किया गया था.
बता दें कि भारतीय टीम, बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और उनके साथ आए मीडियाकर्मी टाइफून बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसे हुए थे। टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम को वहां से लाने के लिए बीसीसीआई द्वारा एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की गई थी इस जहाज का नाम 'चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप' रखा गया।
WATCH - Rohit Sharma celebrates outside the hotel in Delhi. Team India reached the national capital at 6 AM IST.
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) July 4, 2024
Follow Team India's arrival LIVE ⬇️https://t.co/yeA14g8ibm pic.twitter.com/INBk2vFnEe
गौर हो कि 29 जून को भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने फाइनल मैच 7 रनों से जीता. इस जीत के साथ ही भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. भारत ने 13 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले टीम 2011 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया की स्वदेश वापसी के बाद बीसीसीआई ने पहला वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी एक-एक करके टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं.
It's home ? #TeamIndia pic.twitter.com/bduGveUuDF
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
(For More News Apart from Team India reached home with T20 World Cup trophy Champions will meet PM Modi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)