भारत ने कोरिया को 5-3 से मात दी और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है.
हांगझोउ : भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में अपना शानदार खेल जारी रखते हुए एक और दमदार जीत दर्ज की. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने कोरिया को 5-3 से मात दी और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. शुरूआती क्वार्टर में ही तीन गोल करने के बाद कोरियाई पलटवार का डटकर सामना करते हुए भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार 2014 इंचियोन खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई किया था । पिछली बार जकार्ता में 2018 में भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।
भारत के लिए हार्दिक सिंह (पांचवां मिनट ) , मनदीप सिंह ( 11वां मिनट) और ललित उपाध्याय (15वां ) ने पहले क्वार्टर में ही तीन गोल कर दिये थे । दूसरे क्वार्टर में हालांकि कोरिया के माने जुंग ने 17वें और 20वें मिनट में दो गोल करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी । भारतीयों ने पलटवार पर 24वें मिनट में बढत बनाई जब अमित रोहिदास ने गोल दागा ।
इस बीच कोरिया के लिये जुंग ने फिर 47वें मिनट में गोल कर दिया । शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक ने 54वें मिनट में गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी ।भारत का सामना सात अक्टूबर को फाइनल में चीन या जापान से होगा ।.