भारतीय टीम ग्रुप ए में है जिसमें आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और यूएसए है।
T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 कब से शुरू हो रहा है ? भारत और पाकिस्तान फिर कब सामने होंगे? इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में था तो अब इंतजार खत्म हुआ क्योंकि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
सामने आए शेड्यूल के अनुसार इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा।
इस वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और USA संयुक्त रूप में करेगी। इस बार कुल 55 मैच खेले जाने हैं जो इन दोनों देशों के 9 मैदाने में होंगे।
बता दें कि मुकाबले में कुल 20 टीम में हिस्सा ले रही है जिन्हें इस बार चार ग्रुपों में बांटा गया है।
यह है चार ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्त,, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
इस दिन भिड़ेगा भारत और पाकिस्तान
भारतीय टीम ग्रुप ए में है जिसमें आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और यूएसए है। मुकाबले की बात करें तो भारत अपनी शुरुआती 3 ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में खेलेगा। जहां भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। वहीं भारत दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा जो 9 जून को होगा। भारत 12 जून को अपना तीसरा मुकाबला यूएसए के साथ खेलेगा। वहीं भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगा।
वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल
5 जून - भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क में मुकाबला
9 जून - भारत VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क में बहुत मुकाबला
12 जून - VS यूएसए, न्यूयॉर्क में मुकाबला
15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा में मुकाबला
कैसे फाइनल में पहुंचेगी दो टीम
मुकाबला 1 जून से शुरू होगा। 20 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है। यह मुकाबला कुल नॉकआउट समेत तीन स्टेज में खेला जाएगा। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें पांच-पांच टीमें होंगी। मुकाबले के बाद हर ग्रुप की टॉप टू टीमें सुपर 8 में अपनी जगह बनाएंगी। फिर इन आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा और फिर इनके बीच मुकाबला होगा और इस मुकाबले की टॉप दो-दो टीम में सेमीफाइनल में एंट्री करेगी। वर्ल्ड कप में दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और फिर दो टॉप टीम में फाइनल में पहुंचेगी।
बता दे की 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबला होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा।