भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने विश्व चैम्पियनशिन फाइनल में मेक्सिको को हराकर इतिहास रचा ।
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में देश का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कंपाउंड टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही सफलता मिली ।
भारतीय महिला कंपाउंड टीम की सदस्य ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने शुक्रवार को बर्लिन में विश्व चैम्पियनशिन फाइनल में मेक्सिको को हराकर इतिहास रचा ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,‘‘ गर्व का पल कि हमारी कंपाउंड महिला टीम ने बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया । हमारे चैम्पियनों को बधाई ।’’ उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से यह असाधारण नतीजा निकला ।’’.