कप्तान रोहित शर्मा को बाजू में लगी चोट भी लग गई जो आनेवाले मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है.
T20 World Cup 2024 IND vs IRE: भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में शानदार शुरूआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. यह जीत भारत के लिए विश्व कप में शानदार आगाज है. आयरलैंड से मिले 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 12.2 ओवरों में जीत हासिल की. रोहित शर्मा ने 37 गेंदों मेें 52 रनों की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली.
यहां आपको बता दे कि कप्तान रोहित शर्मा को बाजू में लगी चोट भी लग गई जो आनेवाले मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. भारत को अब नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है लेकिन रोहित की चोट चिंता का सबब बन गई है ।
कैसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही आयरलैंड की टीम 96 रनों पर ऑल-आउट हुई और भारत को जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य रखा. रोहित ने 37 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्टपिच गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में जा लगी ।
असमान उछाल और अतिरिक्त सीम वाली ‘ड्रॉप इन पिच’ पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत भी नहीं पड़ी । अर्शदीप सिंह और आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़कर तरोताजा होकर उतरे हार्दिक पंड्या ने उम्दा गेंदबाजी करके आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेट दिया ।
अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये । जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया ।
भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही स्विंग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके । भारत के लिये 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके ।
आयरलैंड के लिये जेरेथ डेलानी (14 गेंद में 20 रन ) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका । डेलानी की पारी की बदौलत आयरलैंड टीम 100 रन के आसपास पहुंची ।
बाद में रोहित ने अपने बेहतरीन स्ट्रोक्स से दर्शकों का मनोरंजन किया । भारत ने 12 . 2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । विराट कोहली (1 ) और सूर्यकुमार यादव (2) बल्लेबाजी के अभ्यास से चूक गए जबकि तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाये । भारतीय टीम को खेलते देखने आये भारतीय दर्शकों को टीम के इस प्रदर्शन ने खुश कर दिया ।
(For more news apart from T20 World Cup 2024 IND vs IRE India defeated Ireland by 8 wickets, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)