उन्होंने विराट को इस उपलब्धि के लिए बधाई देने से इनकार कर दिया है.
Sri Lankan skipper refuses to congratulate Kohli on 49th century : वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कल इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक लगाया . इसके साथ ही कोहली ने वनडे प्रारूप में महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हर तरफ कोहली ही कोहली छाए हुए है. सभी कोहली को बधाई दे रहे हैं.
वहीं इस बीच श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विराट को इस उपलब्धि के लिए बधाई देने से इनकार कर दिया है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी दी बधाई
बता दें कि विराट कोहली के इस शतक से पूरा क्रिकेट जगत खुश है और उन्हें इस उपलब्धि के लिए दुनिया भर से बधाईयां मिल रही हैं. बता दें कि विराट ने अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर ये खास उपलब्धि हासिल की. विराट को बधाई देने में पाकिस्तानी भी पीछे नहीं रहे और वसीम अकरम, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी.
मैं उन्हें बधाई क्यों दूंगा?' -श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस
इस मौके पर वर्ल्ड कप खेलने आए श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने विराट को बधाई न देकर चौंका दिया. दरअसल, कुसल मेंडिस श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान जब विराट ने अपने करियर का यह शतक पूरा किया तो एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि कुछ देर पहले ही विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया है. क्या आप उन्हें बधाई देना चाहेंगे? वहीं मेंडिस ने अपने जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. मेंडिस ने कहा, 'मैं उन्हें बधाई क्यों दूंगा?', जिसके बाद वह हंसे और अपने मीडिया मैनेजर की ओर देखा और बताया कि मुझे उन्हें बधाई क्यों देनी चाहिए।
आज श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला
आपको बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आज यानी सोमवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी.आपको बता दें कि विराट कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर यह शतक पूरा किया. भारतीय टीम इस विश्व कप में अजेय रही और इस सीरीज में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया.