उन्होंने अपना विकेट बचाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया और एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
BAN vs NZ Handling The Ball Wicket Mushfiqur Rahim : बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के शेरे में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो इससे पहले किसी भी मैच में नहीं देखा गया. मैच में मुश्फिकुर रहीम का विकेट जिस तरह से गिरा उसने इतिहास बना दिया है. दरहसल, उन्हें हैंडलिंग द बॉल के लिए आउट दिया गया. जो आजतक कभी नहीं देखा गया. तो चलिए आपको बताते है कि ये कैसे हुआ.....
मैच की शुरुआत टॉस जीतने के साथ हुई. जहां बंग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की. फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम पूरी तरह डगमगा गई। बंग्लादेश ने 47 रन पर ही चार विकेट खो दिए. इसके बाद अनुभवी मुश्फिकुर रहीम ने टीम की कमान संभाली और टीम 104 स्कोर तक पहुंचा। लेकिन इस दौरान रहीम ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उन्हें अपना विकेट गवाना पड़ा। उन्होंने अपना विकेट बचाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया और एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
हैंडलिंग द बॉल के लिए आउट
रहीम को हैंडलिंग द बॉल के लिए आउट दिया गया. दरहसल, मैच के 41 वें ओवर में काइल जैमिसन न्यूजीलैंड के लिए बॉलिंग करने आए थे जब उन्होंने बॉल फेंका तो रहीम ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती बॉल को अपना विकेट बचाने के लिए हाथ से रोक कर आगे की तरफ धकेल दिया। जिसके बाद किवी खिलाड़ियो ने हंगामा कर दिया और रहीम को आउट देने की बात कही. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रिव्यू के बाद मुश्फिकुर रहीम को आउट दे दिया।
Did Mushfiqur Rahim really need to do that? He's been given out for obstructing the field! This one will be talked about for a while...
— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/SC7IepKRTh
बता दें कि 2017 में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत हैंडलिंग द बॉल यानी बल्लेबाज द्वारा गेंद को हाथ से छूने पर आउट देने को नियम बनाया गया था। ऐसे में मुश्फिकुर रहीम हैंडलिंग द बॉल या फील्ड में बाधा डालना के चलते आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है.