खबरें है कि टीम का एक स्टार खिलाड़ी टी20 और वनडे या फिर टी20 सीरीज तीनों फॉर्मेट से बाहर हो सकता है.
India vs South Africa Series : 10 दिसंबर से भारत और अफ्रीका एक फिर आमने-सामने खड़े होने वाले है. दोनों टीमें तीन फॉर्मेट में एक -दूसरे से भिड़ने वाले है. तीन-तीन टी20 व वनडे के बाद दो टेस्ट मैच खेले जाने है. भारतीय टीम का स्क्वॉड घोषित किया जा चुका है. मगर मैच शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरहसल, खबरें है कि टीम का एक स्टार खिलाड़ी टी20 और वनडे या फिर टी20 सीरीज तीनों फॉर्मेट से बाहर हो सकता है.
यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर
बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दीपक चाहर है. खबरें है कि दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे। दरहसल,दीपक चाहर के पिता की तबीयत काफी खराब है. खबरें है कि वो क्रिटिकल स्टेज में हैं। ऐसे में वो 10 से 14 दिसंबर तक होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि दीपक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टी20 मैच भी नहीं खेला था। बता दें कि भारतीय टीम मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुकी है. वहीं दीपक टीम के साथ जाते नहीं दिखें हैं.
Deepak Chahar's father is ill, so he missed the 5th T20 vs Australia and likely to miss the South Africa series as well. [Sports Tak] pic.twitter.com/f691qNJxxB
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2023
टी20 व वनडे में खेलने वाले खिलाड़ियों की स्क्वॉड की बात करें तो टी20 के लिए 17 सदस्यीय टीम और वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है. दोनों टीम में चार-चार पेसर हैं और दीपक चाहर टीम में एकमात्र ऑलराउंडर थे. ऐसे में चाहर बाहर होते हैं तो उनकी जगह ठाकुर को टीम में जगह दी जा सकती है.
भारतीय टीम का SA सीरीज के खिलाफ स्क्वॉड
टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार ।
वनडे स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।