Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को हराकर जीता गोल्ड

खबरे |

खबरे |

Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को हराकर जीता गोल्ड
Published : Oct 7, 2023, 4:41 pm IST
Updated : Oct 7, 2023, 4:41 pm IST
SHARE ARTICLE
Asian Games: Indian cricket team won gold by defeating Afghanistan
Asian Games: Indian cricket team won gold by defeating Afghanistan

अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने शुरुआती चार ओवर में 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

हांगझोउ : चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की है. फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान की टीम से हुआ. अफगानी टीम की पारी के दौरान बारिश के कारण खेल तय समय पर दोबारा शुरू नहीं हो सका. इसके बाद मैच अधिकारियों ने बेहतर रैंकिंग के कारण भारत को गोल्ड देने का फैसला किया. जबकि अफगानिस्तान की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए इस गोल्ड मेडल मैच में लगातार बारिश का साया देखने को मिला. इसके चलते मैच करीब 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनाये थे। इसके बाद लगातार बारिश के कारण यहां के ‘झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी‘ क्रिकेट मैदान में खेल नहीं हो सका। अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने शुरुआती चार ओवर में 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

शिवम दुबे  (1-0-4-1) जुबैद अकबरी (पांच) को आउट किया जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (चार) अर्शदीप सिंह (3-0-17-1) का शिकार बने।  नूर अली जादरान (एक) गफलत का शिकार हो कर रवि बिश्नोई की थ्रो पर रन आउट हो गये।. शहीदुल्लाह ने 43 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेल टीम का संकट से बाहर निकाला। अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज ने अफसर जजई (15) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े।  इस साझेदारी को बिश्नोई (4-0-12-1) ने तोड़ा।

वामहस्त स्पिनर शाहबाज अहमद (3.2-0-28-1 ने इसके बाद करीम जन्नत (एक) को बोल्ड किया। कप्तान गुलबदिन नायब ने इसके बाद शाहिदुल्ला के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। नायब ने 24 गेंद में नाबाद 27 रन बनाने के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़ें।

बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और श्रीलंका के मैच रेफरी ग्रैम लैब्रूइ ने मैदान का मुआयना करने के बाद इसे रद्द घोषित कर दिया। भारतीय टीम बेहतर वरीयता के आधार पर विजेता बनी।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM