भारतीय टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन को हरा दिया है.
Paris Olympic 2024, India vs Spain Hockey, India won bronze medal by defeating Spain News in hindi: भारतीय हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है, भारतीय टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन को हरा दिया है. भारत ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है.
भारत के लिए इस मुकाबले में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए. जबकि स्पेन के लिए एक गोल मार्को मारिलेस ने किया.
बता दे कि भारत ने 50 साल बाद ओलंपिक में लगातार दूसरा पदक जीता है. भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया है. भारतीय टीम टोक्यो में कांस्य पदक अपने नाम किया था.पेरिस में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत को आज पेरिस ओलंपिक का चौथा पदक मिला है.
(For more news apart from Paris Olympic 2024, India vs Spain Hockey Indian hockey team won bronze medal by defeating Spain news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)