ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, ये मैच न सिर्फ वर्ल्ड कप 2023 के पन्नों में बल्कि क्रिकेट इतिहास के पन्नों में भी लिखा जाएगा.
Glenn Maxwell memes : पिछले दिनों आफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में ग्लेन मैक्सवेल द्वारा लगाए गए शानदार दोहरे शतक के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सुर्खियों में हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीते दिनों कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद ही पहले कभी देखा गया हो. ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, ये मैच न सिर्फ वर्ल्ड कप 2023 के पन्नों में बल्कि क्रिकेट इतिहास के पन्नों में भी लिखा जाएगा.
इस मैच के दौरान 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों पर 7 विकेट खो दिए थे जिससे अफगानिस्तान का पलरा काफी भारी था, लेकिन जब ग्लेन मैक्सवेल मैदान में उतरे और उनका बल्ला चला तो माहौल एक दम से बदल गया. ग्लेन ने अपनी शानदार बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया और मैच को अपने नाम कर लिया।
maxwell batting against afghanistan2️⃣0️⃣1️⃣????@Gmaxi_32 @patcummins30 pic.twitter.com/LrKLUwOhUk
— ???????????????????????????????? ???????????????????????? (@iEngrDani) November 8, 2023
मैच में एक समय तो ऐसा लगा कि यह मुकाबला आफगानिस्तान के नाम ही जाएगा। क्योंकि कंगारू टीम ने 91 रनों पर ही 7 विकेट खो दिए थे. आफगानिस्तान ने जश्न की तैयारी भी कर ली थी. लेकिन बाजी पलटी जब आफगानिस्तान के मैक्सवेल के 2 आसान कैच गवा दिए. अंपायर ने भी LBW आउट दिया था. मगर DRS में मैक्सवेल को जीवन दान मिला और फिर मैक्सवेल का बल्ला चला.
Maxwell played well. #AUSvAFG #Maxwell #WorldCup2023 pic.twitter.com/6KFJ8vyb3G
— Fayaaz Listener???? (@newname142) November 7, 2023
मैच में मैक्सवेल ने 128 गेंदों में ही दोहरा शतक लगा दिया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ। इस तरह वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में टारगेट चेज करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है, जो क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।
Remember The Name " GLENN MAXWELL " ????????????❤️????#GlennMaxwell | #maxwell | #AUSvsAFG | Maxi | Never Give up | RCB blood | Kapil Dev | Aussies | Big show | Ind vs Aus | Irfan Pathan | Unbelievable | #BrandedFeatures | Just wow | The best | Cricket History | Rashid khan | pic.twitter.com/rPRzaUppfc
— Nickson P (@NicksonP8) November 7, 2023
91 रन पर 7 विकेट खोने के बाद 292 रन तक के सफर में मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रन बनाए और न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी पहुंच गई और अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ़्रीका से होगा।
Maxwell did like Undertaker tonight
— Ashutosh Srivastava ???????? (@sri_ashutosh08) November 7, 2023
Take a bow to Maxi, Never Give Up, The Greatest ODI knock in Cricket History ????#AUSvsAFG #Maxwell pic.twitter.com/HNXOF47fgd