हम बात कर रहे हैं आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की जिसमें एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होनेवाले है.
ICC U19 World Cup 2024 Final India vs Australia: कहते हैं कि अगर किसी भी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात भी उसे आपसे मिलाने की कोशिश में लग जाता है और आपको उसके पास लाकर खड़ा कर देता है. कुछ ऐसा ही क्रिकेट की दुनिया में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रहा है. भारतीय क्रिकेट फैंस आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को भूला नहीं सकी है और वो उस दिन जिस दर्द से गुजरी थी वहीं दर्द ऑस्ट्रेलिया को झेलते देखना चाहती है. इंडियन क्रिकेट फैंस की चाह इतनी स्ट्रांग है कि अब कायनात भी अब ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर इंडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया है. हम बात कर रहे हैं आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की जिसमें एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होनेवाले है.
ICC U19 World Cup 2024 Final India vs Australia
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 11 फरवरी रविवार को खेला जाना है जो सभी को वह दिन याद दिला रहा है जब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में रविवार के दिन ही भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था. इस दिन इंडियन टीम के हर खिलाड़ी के आंकों में आंसू थे. टीम के कप्तान रेहित शर्मा भी अपने आंसू छुपा नहीं पाए थे जिसे देख हर भारतीय रोया था. खैर अब कायनात ने एक बार फिर भारत के युवा खिलाड़ियों को एक मौका दिया है जहां वो "कंगारूओं" से अपना बदला ले सकते हैं.
11 फरवरी रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार भिड़ने वाले हैं. यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस की पिछली यादें ताजा कर रही है. वहीं यह मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले की तरह ही संजोग बना रहे हैं.
दोनों मुकाबले के संजोग पर एक नजर
भारत ICC U19 विश्व कप 2024 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने जा रहा है। (बिल्कुल विश्व कप 2023 की पाइनल की तरह)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ICC U19 विश्व कप 2024 फाइनल, 11 फरवरी रविवार को होने वाला है। ( विश्व कप 2023 का फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाभी रविवार को हुआ था)
इस मुकाबले में भी भारत की अंडर 19 टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. (विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया भी तब तक अजेय रही जब तक कि फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रॉफी नहीं छीन ली)।
इन संजोगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कायनात भी साज़िश रच रही है"? दोनों टीमों को एक साथ वैसी ही अवस्था में लाने की जहां ऑस्ट्रेलियां ने भारत के सपने तोड़ा वहीं पर भारत कंगारूओं से बदला लें. जो भी हो, इस संजोग ने भारत को आशा दी है।
भारत की अंडर 19 टीम से सभी की निगाहें कप्तान उदय सहारन और सचिन दास पर होंगी दोनों खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई है जबकि सौम्य पांडे, मुशीर खान और राज लिंबानी गेंद से कमाल कर रहे हैं।
तो चलिए एक बार रविवार का इंतजार करते है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इस मुकाबले में भारत की अंडर 19 टीम का समर्थन करें जो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है, उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें 2023 का बदला लेना है.
(For more news apart from ‘ICC U19 World Cup 2024 Final India vs AustraliaNews In Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)