टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान 8वीं बार आमने-सामने होंगे।
IND Vs PAK T20 World Cup 2024 News In Hindi: नई दिल्ली- आज भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का कड़ा मुकाबला है। टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान 8वीं बार आमने-सामने होंगे। मैदान के एक तरफ भारतीय फैंस के हीरो होंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रित बुमरा।
दूसरी तरफ हैं बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी, जिन्होंने 2021 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ पहली जीत दिलाई। हर किसी के मन में सवाल है कि जीतेगा कौन? क्या कोहली फिर से मेलबर्न जैसी विराट पारी खेलेंगे और ऐसा छक्का लगाएंगे जो क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े शॉट के रूप में जाना जाएगा?
यह भी पढ़ें: Lifestyle: घर पर ऐसे करें काम तो झटपट बर्न होगी कैलोरी
भारत और पाकिस्तान में कौन बन सकता है खिलाड़ी, क्या होगी गेम चेंजर और टॉस की भूमिका? आज भारत-पाकिस्तान का मैच उसी पिच पर होगा जिस पर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 103 रनों का लक्ष्य दिया था। टी20 मैच के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका ने इस मामूली स्कोर को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वो भी 6 विकेट खोकर।
यह भी पढ़ें: Income Tax: अगर आपने अभी तक नहीं भरा इनकम टैक्स फाइल तो जरूर पढ़े ये खबर
वहीं, अगर मौसम की बात करें तो टूर्नामेंट के अब तक हर मैच में बारिश की आशंका रही है, लेकिन रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मैच में बारिश की संभावना कम है। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। दोनों देश सात बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान 5 बार जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान को एक बार सफलता मिली है, जबकि एक मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने गेंदबाजी में जीता था।
(For More News Apart from Will rain spoil India-Pakistan match?, big match today news in Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)