![Shubman Gill also out of India's World Cup match against Afghanistan Shubman Gill also out of India's World Cup match against Afghanistan](/cover/prev/92fia6l1jct5hbsddo425uh1a2-20231009164552.Medi.jpeg)
वह चेन्नई में चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
New Delhi: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले भारत के अगले विश्व कप मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। वह चेन्नई में चिकित्सकों की निगरानी में हैं। भारतीय टीम सोमवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंची लेकिन बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच से बाहर रहे गिल टीम के साथ नहीं आए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा था कि शुभमन गिल अस्वस्थ हैं लेकिन उनकी बीमारी के बारे में नहीं बताया था। बीसीसीआई ने नवीनतम अपडेट में बताया, ‘‘टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे।’’ बोर्ड ने कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज (गिल) दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा।’’
बीसीसीआई ने कहा, ‘‘वह चेन्नई में ही रहेगा और चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेगा।’’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इशान किशन ने गिल की जगह ली। भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता। इशान, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता खोलने में नाकाम रहे जिसके बाद लोकेश राहुल और विराट कोहली ने 165 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की। चौबीस साल के गिल पिछले 12 महीने से शानदार फॉर्म में हैं और इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पांच शतक बना चुके हैं।