अगर ये तीनों टीम अपना अगला मुकाबला हार जाती है तो आखिर सेमीफाइनल में कौन सी टीम जगह मिलेगी।
ICC World Cup 2023 Semifinal : भारत में हो रहे आईसीसी विश्व कप 2023 अब सेमीफाइनल की रेस तक पहुंच गया है. भारत, साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलियां ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं चौथा स्थान के लिए अभी भी लड़ाई अभी भी जारी है. इस एक स्थान के लिए तीन टीमें लाइन में खड़ी है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस स्थान के लिए मुकाबला जारी है. तीनों टीमों का अगला मैच यह तय करेगा कि कौन इस स्थान के लिए क्वालीफाई करेगा। बता दें कि फिलहाल न्यूजीलैंड का पलरा भारी है. वहीं पाकिस्तान के पास भी एक चांस है और आफगानिस्तान भी इस रेस में अच्छी पोजीसन पर है.
लेकिन यहां सोचने वाली बात यह है कि अगर ये तीनों टीम अपना अगला मुकाबला हार जाती है तो आखिर सेमीफाइनल में कौन सी टीम जगह मिलेगी। चलिए यहां समझते है.
तीनों टीमों के पास एक- एक मैच
बता दें कि तीनों टीमों के पास एक- एक मैच बचा हुआ है. न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला श्रीलंका से आज यानी 9 नवंबर को है. पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंगलैंड से 11 नवंबर को होगा। वहीं आफगानिस्तान 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा। यहां यह मान के चलते है कि सेमीफाइनल की रेस में खड़ी यह तीनों टीम अपना अगला मुकाबला हार गई. तो ऐसी स्थिति में सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुचेगा। बता दां कि अगर ऐसा होता है तो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के लिए पहुंचना सबसे आसान होगा। क्योंकि न्यूजीलैंड का रन रेट पाकिस्तान और आफगानिस्तान दोनों से बेहतर है.
सेमीफाइनल में पहुंचेगी न्यूजीलैंड
अगर तीनों टीम अपना अगला मुकाबला हारती है तो न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन यहां जरुरी नहीं कि न्यूजीलैंड के लिए क्वालीफाई कन्फर्म होगा। यहां सारा खेल रन रेट पर टीका रहेगा। न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुचना तभी संभव हे पाएगा जब न्यूजीलैंड एकरतफा मुकाबला नहीं हारेगी। ऐसी स्थिति में उनकी रन रेट बेहतर बना रहेगा। वहीं न्यूजीलैंड के लिए यहां यह भी देखना जरूरी होगा कि पाकिस्तान एकतरफा मुकाबला ना जीत पाए. यहां सेमीफाइनल में खेलने का सबसे ज्यादा चांस न्यूजीलैंड के पास है.
(For more news apart from ICC World Cup 2023 Semifinal News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)