कल (11 जनवरी) भारत और आफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मैच होने वाला है.
IND vs AFG : 11 जनवरी से भारत और आफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरूआत कल मोहाली स्टेडियम से होगी, जहां इस सीरीज का पहला मुकाबला होगा। बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हो चुकी है. दोनों खिलाड़ी लंबे समय बाद टी-20 फॉर्मेट खेलने वाले है, जो भारतीय फैंस का इस मैच को लेकर उत्साह और बढ़ा रहा है. वहीं अब लोग कल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही लोगों के मन में सवाल भी उठ रहे हैं कि वो ये मैच आखिर कहां देख सकते है, मैच कब,कहां और कितने बजे से शुरू होगा। तो इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है.
यहां फ्री में देखें IND vs AFG मैच
कल (11 जनवरी) भारत और आफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मैच होने वाला है. यह मैच मोहाली में खेला जाएगा। अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो अपने मोबाइल में जियो सिनेमा पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग बिलकुल फ्री में देख सकते हैं. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी होगा।
कब शुरू होगा मैच
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले इसी समय से शुरू होगा। वहीं टॉस 6:30 में होगा।
भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
-पहला टी20 मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में.
-दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में.
-तीसरा टी20 मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में.
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान टीम : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब और राशिद खान।
(For more news apart from IND vs AFG T20 Series , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)