शुभमन गिल ने कहा,‘‘ हमारी क्वालीफाई करने की संभावना 0 . 1 या 1 प्रतिशत है ।
Shubman Gill News: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल के प्लेआफ में जगह बनाएगी हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराने के बावजूद उसके लिए राह आसान नहीं है। गुजरात 12 मैचों में 10 अंक लेकर आठवें और चेन्नई 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
शुभमन गिल ने कहा,‘‘ हमारी क्वालीफाई करने की संभावना 0 . 1 या 1 प्रतिशत है । हम सभी को लगता है कि हम अभी भी प्लेआफ में जगह बना सकते हैं। ’’उन्होंने कहा ,‘‘ क्योंकि मैने देखा है कि इस टीम ने चमत्कर किये हैं और हम फिर कर सकते हैं ।’’
Lokshabha Elections 2024: 'कांग्रेस 50 लोकसभा सीट भी नहीं जीत पाएगी', प्रधानमंत्री मोदी का दावा
चेन्नई के खिलाफ शतक जमाकर टीम को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुंचाने वाले गिल का मानना है कि उनकी टीम कुछ रन पीछे रह गई । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा कि हम 10 . 25 रन पीछे रह गए । एक समय 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के स्कोर 195 रन था और 250 तक पहुंचना चाहिए था ।’’
(For more news apart from 'Congress will not be able to win even 50 Lok Sabha seats', PM Modi claims in Kandhamal Odisha, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)