![Australia announce squad for Champions Trophy News In Hindi Australia announce squad for Champions Trophy News In Hindi](/cover/prev/5nl74rf577bil445hbsqi71k8u-20250212091012.Medi.jpeg)
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया है.
Australia announce squad for Champions Trophy News In Hindi: ऑस्ट्रेलिया ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान में शुरू होगी। बता दे कि लिस्ट में टीम के घातक खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का नाम नहीं है. स्टार्क टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वे निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यों वाली टीम में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का नाम भी शामिल नहीं है यानी वे भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. इसमें सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस को शामिल किया गया है.
Australia Champions Trophy squad:
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी , बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा ।
(For more news apart from Australia announce squad for Champions Trophy News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)