![photo photo](/cover/prev/cl4spqti6gt6ds07cmte7cfqr7-20231013141729.Medi.jpeg)
आपको बता दें कि डेंगू से उबरने के बाद स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस की है.
नई दिल्ली - भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का मैच कल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के इस अहम मुकाबले से पहले इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि क्या टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में खेलेंगे या नहीं.
आपको बता दें कि डेंगू से उबरने के बाद स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस की है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने शुभमन गिल को एक खास संदेश दिया है. युवराज सिंह ने शुभमन गिल को खास संदेश देते हुए कहा, 'मैंने शुभमन गिल को तगड़ा कर दिया है, मैंने उनसे कहा कि देखो मैंने डेंगू के दौरान 2 मैच खेले, कैंसर में भी मैने वर्ल्ड कप खेला, तो तू तैयार हो जा. तो उम्मीद करता हूं कि वह वर्ल्ड कप मैच के लिए तैयार होगा.'
युवराज सिंह ने आगे कहा, 'देखिए, जब भी आपको बुखार या डेंगू होता है तो आपके लिए कोई भी क्रिकेट मैच खेलना बहुत मुश्किल होता है और मुझे इसका काफी अनुभव है। मुझे उम्मीद है कि अगर शुभमन गिल फिट होंगे तो वह खेलेंगे।'
शुभमन गिल डेंगू बुखार से उबर गए हैं और उन्होंने गुरुवार को एक घंटे तक नेट पर अभ्यास किया, जिससे उनकी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है. शुभमन गिल डेंगू बुखार के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.