चांदनी ने रविवार को हुए मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले से 80-72, 80-71, 80-71 से जीत दर्ज की।
पुणे : हरियाणा की मुक्केबाज चांदनी मेहरा ने मध्यप्रदेश की मुस्कान श्रीवास्तव को सर्वसम्मत फैसले से हराकर ‘डब्ल्यूबीसी (विश्व मुक्केबाजी परिषद) इंडिया नेशनल’ में ‘सुपर फेदरवेट’ का खिताब अपने नाम किया।
चांदनी ने रविवार को हुए मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले से 80-72, 80-71, 80-71 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ चांदनी ने अपने जीत-हार का रिकॉर्ड 10-4 कर लिया। मुस्कान के करियर की यह चौथी हार है।
इस मुकाबले में डब्ल्यूबीसी एशिया रैंकिंग दांव पर थी और दोनों मुक्केबाजों के बीच यह करीबी मुकाबला पूरे आठ दौर तक चला।