WPL ऑक्शन में सबसे महंगी बिकी स्मृति मंधाना, इन महिला खिलाड़ियों को मिले करोड़ो

खबरे |

खबरे |

WPL ऑक्शन में सबसे महंगी बिकी स्मृति मंधाना, इन महिला खिलाड़ियों को मिले करोड़ो
Published : Feb 14, 2023, 11:41 am IST
Updated : Feb 14, 2023, 11:41 am IST
SHARE ARTICLE
Smriti Mandhana sold the most expensive in WPL auction,
Smriti Mandhana sold the most expensive in WPL auction,

जेमिमा और ऋचा को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से काफी फायदा मिला।.

मुंबई : भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिये यहां सोमवार को हुई नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने बोली की टक्कर में मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रूपये (410,000 डॉलर) में खरीदा।

नीलामी में 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि हासिल करने में सफल रहीं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया। वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रूपये देकर हासिल किया।.

बल्कि हरमनप्रीत नीलामी में खरीदी गयी शीर्ष छह भारतीय खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है क्योंकि देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी आल राउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा।.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये मशहूर युवा शेफाली वर्मा और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व टी20 मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने क्रमश: दो और 2.20 करोड़ रूपये में खरीदा। आल राउंडर पूजा वस्त्राकर (मुंबई इंडियंस) और ऋचा घोष (आरसीबी) को भी 1.90 करोड़ रूपये मिले।.

जेमिमा और ऋचा को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से काफी फायदा मिला।.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शेफाली के साथ पारी का आगाज करने वाली यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि रेणुका सिंह को आरसीबी ने इतनी ही राशि पर अपने साथ जोड़ा।. देविका वैद्य को यूपी वारियर्स ने 1.40 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिये सबसे अच्छा सौदा समकालीन महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक आस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को 1.10 करोड़ रूपये में खरीदना रहा।

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने अपनी पंसदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिये काफी राशि खर्च करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हर कोई मंधाना और एलिस पैरी (1.7 करोड़ रूपये) को जानता है, हम कुछ खिलाड़ियों को लेने के लिये प्रतिबद्ध थे। हम इतनी शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर काफी खुश हैं। मंधाना, पैरी और सोफी डेविने (50 लाख रूपये) को टीम में शामिल करना स्वप्निल नतीजा रहा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्मृति को कप्तानी का काफी अनुभव है और वह भारतीय हालात से काफी परिचित हैं इसलिये पूरी संभावना है (कि वह कप्तान होंगी)। ’’

मंधाना अपनी टीम के साथ नीलामी देख रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पुरूष खिलाड़ियों की भी नीलामी देखते रहे हैं। महिला खिलाड़ियों के लिये इस तरह की नीलामी होना बड़ा पल है। यह पूरी प्रक्रिया काफी कड़ी है। आरसीबी की विरासत काफी बड़ी है और उनका ‘फैन बेस’ भी काफी बड़ा है। उम्मीद करते हैं कि हम एक बड़ी टीम बना सकेंगे। ’’

दीप्ति ने कहा, ‘‘हम इस मौके का इंतजार कर रहे थे। मैं उत्तर प्रदेश की हूं तो अपने राज्य की टीम के लिये चुना जाना शानदार अहसास है। मैं यूपी वारियर्स के लिये ज्यादा से ज्यादा योगदान करना चाहूंगी। ’’

नीलामी के पहले दौर में आस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन आल राउंडर एशले गार्डनर को गौतम अडानी की गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रूपये (386,000 डॉलर) में खरीदा। गार्डनर और नैट स्किवर विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा राशि हासिल करने वाले खिलाड़ी रहीं।

आस्ट्रेलिया की स्टार आल राउंडर एलिस पैरी 1.70 करोड़ रूपये (205,000 डॉलर) में बिकीं जिनकी बोली आरसीबी ने जीती। आरसीबी ने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने को 50 लाख रूपये के सस्ते ‘बेस प्राइस’ में अपनी टीम में शामिल किया।. यूपी वारियर्स ने इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को खरीदने में 1.80 करोड़ रूपये खर्च किये।. इनमें से पांच संभावित कप्तान मंधाना (आरसीबी), हरमनप्रीत (मुंबई इंडियंस), लैनिंग (दिल्ली कैपिटल्स), बेथ मूनी (गुजरात जायंट्स) और दीप्ति शर्मा (यूपी वारियर्स) हैं।.

श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ट ऐसे बड़े नाम हैं जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।. दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल नीलामी के दौरान अपनी टीम के लिये खिलाड़ियों को चुनकर काफी खुश थे और उन्होंने कहा कि उनकी योजना स्टार खिलाड़ियों को चुनने की नहीं बल्कि अच्छी टीम बनाने की थी।.

दिल्ली कैपिटल्स ने रोड्रिग्स के अलावा आल राउंडर राधा यादव (40 लाख रूपये) और शिखा पांडे (60 लाख रूपये) के साथ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप विजेता शेफाली और टिटास साधू (25 लाख रूपये) को भी टीम में शामिल किया।.

उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी में शुरू में जो नाम आए, उनके लिये काफी ऊंची बोलियां लगीं इसलिये हम पीछे हट गये। लेकिन अगर आप तीनों दौर की नीलामी को देखें तो हम अपने चयन से खुश हैं। हमारे पास जेमिमा हैं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही शेफाली हैं जिन्होंने हाल में अंडर-19 विश्व कप जीता। ’’. जिंदल ने कहा, ‘‘हम आल राउंडर, गेंदबाज शामिल करने को देख रहे थे, हम निश्चित रूप से टीम बना रहे थे। हम जब नीलामी में आए तो हमारी स्पष्ट रणनीति थी कि हम 15 खिलाड़ियों की एक प्रतिस्पर्धी टीम बनायेंगे। हमें स्टार खिलाड़ी नहीं चाहिए थे, हम अच्छी टीम चाहते थे। ’’

भारत की महान क्रिकेटर और गुजरात जायंट्स की मेंटोर मिताली राज ने कहा कि उनकी टीम ने जिन खिलाड़ियों को चुना है, उन्हें लेकर वह काफी रोमांचित हैं। . मिताली ने कहा, ‘‘मेरी टीम और मैं रोमांचित हैं कि हमने इतनी शानदार टीम चुनी है। हमने सभी विभागों को देखते हुए टीम चुनी और अब हम आगामी टूर्नामेंट के लिये अपनी तैयारी शुरू करेंगे। ’’.

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM