![ICC World Cup 2023: There will be a clash between India and Pakistan today ICC World Cup 2023: There will be a clash between India and Pakistan today](/cover/prev/lkgtj7k92ru169khm638m5eaa3-20231014094332.Medi.jpeg)
भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही इस वर्ल्ड कप में अपने दोनों मैच जीत लिए हैं.
अहमदाबाद: वर्ल्ड कप के सफर में आज भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम कई सालों बाद भारत और पाकिस्तान के बीच होनेवाले इस महामुकाबले का गवाह बनेगा. इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. अहम बात ये है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही इस वर्ल्ड कप में अपने दोनों मैच जीत लिए हैं.
वहीं अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है, दोनों टीमों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. इस मैच को लेकर लोगों में इतनी दिलचस्पी है कि लोगों ने ब्लैक में टिकट खरीदे हैं और कई लोग तो कई दिन पहले ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं. देश के अन्य हिस्सों में अहमदाबाद आने वाली ट्रेनें खचाखच भरी आ रही हैं.
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने हुई हैं और सभी मैच भारत ने जीते हैं। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी फुल फॉर्म में हैं.
आज मैदान में उतरेंगे शुभमन गिल
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि टीम का स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट हैं और इस मैच में खेलेंगे. 2023 शुभमन गिल के लिए बहुत अच्छा साल रहा है लेकिन उन्होंने अभी तक विश्व कप नहीं खेला है क्योंकि विश्व कप से पहले उन्हें डेंगू हो गया था। ऐसे में भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ जरूर खेलेंगे.
वहीं अगर पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बात करें तो वो अभी पूरी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अभी तक अपनी फॉर्म में नहीं लौटे हैं और पाकिस्तान की उम्मीद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी पूरी तरह से लय नहीं पकड़ पाए हैं. खैर ये तो क्रिकेट है, यहां हर दिन एक नया कॉम्पिटिशन है, कौन बाजी मारेगा, ये तो रात तक पता चल जाएगा।