सर्जरी के बाद भारत वापस आकर आभारी हूं। मजबूत महसूस कर रहा हूं और इस अगले अध्याय को अपनाने के लिए तैयार हूं।
Mohammed Shami came india news in hindi: लंदन में अपनी सर्जरी करवाने के लिए गए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारत में वापस आने के लिए काफी उत्सुक नजर आए। बता दें कि हाल ही में घायल टखने की सर्जरी कराने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को कहा कि उनके टांके हटा दिए गए हैं, जो उनकी उपचार प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वहीं बीते कल मोहम्मद शमी ने भारत में आने की जानकारी साझा कर अपने सभी प्रशंसकों को खुश कर दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, “सर्जरी के बाद भारत वापस आकर आभारी हूं। मजबूत महसूस कर रहा हूं और इस अगले अध्याय को अपनाने के लिए तैयार हूं। आपके समर्थन और प्यार के लिए सभी को धन्यवाद! #RoadToRecovery #आभार #भारत ” #mdshami #mdshami11 #shami
“Grateful to be back in India after surgery. Feeling stronger and ready to embrace this next chapter. Thank you to everyone for your support and love! ??? #RoadToRecovery #Gratitude #India” #mdshami #mdshami11 #shami pic.twitter.com/jvON4vEuU7
— ???????? ????? (@MdShami11) March 14, 2024
गौर हो कि तेज गेंदबाज ने 2023 एकदिवसीय विश्व कप में 24 विकेट लेकर एक प्रमुख प्रदर्शन किया था, जहां वह चोट के कारण खेले थे और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से चूक गए थे। ऐसे में सर्जरी के कारण वह आगामी आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं।
वहीं जानकारी के मुताबिक विश्व कप के दौरान शमी को दर्द से राहत पाने के लिए इंजेक्शन लेना पड़ा, क्योंकि उन्हें मैदान में उतरने में दिक्कत हो रही थी लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया। इस दौरान उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।
वहीं अपनी सर्जरी के लिए लंदन गए मोहम्मद शमी के लिए खुद प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
(For more news apart from Mohammed Shami returns to India after surgery news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)