Yashasvi Jaiswal News: यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम किए हैं ये बड़े रिकॉर्ड, जानें युवा बल्लेबाज से जुड़ी अनसुनी बातें

खबरे |

खबरे |

Yashasvi Jaiswal News: यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम किए हैं ये बड़े रिकॉर्ड, जानें युवा बल्लेबाज से जुड़ी अनसुनी बातें
Published : Jan 16, 2024, 5:44 pm IST
Updated : Jan 16, 2024, 6:09 pm IST
SHARE ARTICLE
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल ने 23 साल से कम उम्र में ही 5 बार 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.  

Yashasvi Jaiswal News: 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. यह मुकाबला काफी रोमांचक था. इस मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो आज तक किसी खिलाड़ी नहीं कर पाए. यशस्वी जायसवाल ने 23 साल से कम उम्र में ही 5 बार 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.  

तो चलिए आज आपको  यशस्वी जायसवाल से जुड़े कुछ अनसुनी बातें बताते हैं.... 

-यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी.

-यशस्वी जायसवाल बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है.

-यशस्वी जायसवाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

-यशस्वी जयसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां गांव में हुआ.

-यशस्वी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते।  उनके पिता एक हार्डवेयर की दुकान चलाते थे.

-यशस्वी को बचपर ने ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. वो 11 साल के उम्र में ही भारत के लिए खेलने का सपना देख चुके थे और इसे पुरा करने के लिए वो मुंबई आए थे.

-मुंबई आने के बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।  वो एक डेयरी में काम किया करते थे.

 -यशस्वी जयसवाल साल 2015 में सुर्खियों में छाए. उन्होंने जाइल्स शील्ड मैच में नाबाद 319 रन बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया था.

-इसके बाद ही वो मुंबई की अंडर-16 टीम में चुने गए और फिर भारत की अंडर-19 टीम में भी उन्हें जगह मिला. 

-2018 एसीसी अंडर-19 एशिया कप में खलने के लिए उन्हें चुना गया, यह मैच भारत ने ही जाती था.  यशस्वी इस मैच के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. इस मुकाबले में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरीन किया था.

-रणजी ट्रॉफी में यशस्वी ने साल 2019 में डेब्यू किया था, वो मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेले थे.

-28 सितंबर 2019 को यशस्वी ने मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और 17 साल के उम्र में ही विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.

-उनकी शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें 2020 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह दिला दी.

-2020 की आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल को 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उनके बेस प्राइस का 12 गुना था. 

-22 सितंबर 2020 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में उन्होंने अपना डेब्यू किया था.

-11 मई 2023 को जयसवाल ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. 

-12 जुलाई 2023 को, जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट पारी में शतक जड़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.

-8 अगस्त 2023 को, यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया.

-जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 9 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उसने 35.43 की औसत से 248 रन बनाए हैं.  

-फिलहाल जायसवाल ने वनडे में डेब्यू नहीं किया है.

 नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जायसवाल का कुल नेटवर्थ लगभग 16 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आय लगभग 4 करोड़ रुपये है, उनकी मंथली आय लगभग 35 लाख रुपये से अधिक है.


 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Union Budget 2025: ਕੀ ਹੋਇਆ ਸਸਤਾ ਤੇ ਕੀ ਮਹਿੰਗਾ? | What's Expensive and What's Cheaper

02 Feb 2025 8:39 AM

US-Mexico Border Donkey News: Donkey लगाने वाले सावधान! जानें कितने भारतीय हो सकते हैं प्रभावित?

25 Jan 2025 7:24 PM

Cryptocurrency Scam in India: 350 करोड़ का Crypto Ponzi Scam, Latest News in Hindi

25 Jan 2025 7:22 PM

Amritpal Singh ਦੀ ਨਵੀਂ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ CM Bhagwant Mann ਦਾ ਬਿਆਨ ਪਾਰਟੀ ਬਣਾਉਣ ਦਾ ਸੱਭ ਨੂੰ ਹੱਕ ਹੈ

15 Jan 2025 5:34 PM

'Bapu Surat Singh Khalsa ਵਰਗਾ ਬੰਦਾ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਮਿਲਣਾ ਔਖਾ' | Punjab Latest News Today

15 Jan 2025 5:33 PM

'ਨਾ ਅਸੀਂ ਆਪਣੀ ਮਾਂ, ਨਾ ਪਿਓ ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਗੁਰੂ ਸਾਂਭਿਆ...' Lakha Sidhana ਦੇ ਤਿੱਖੇ ਬੋਲ

15 Jan 2025 5:32 PM