भारत को पहली और आखिरी चेतावनी पहले ही मिल चुकी थी
IND Vs ENG Test Series 2024: भारत की पारी के 102वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने गेंद को कवर क्षेत्र में धकेला और पिच से नीचे दौड़कर रन लेने का प्रयास किया। हालांकि, उन्हें उनके साथी ध्रुव जुरेल ने वापस भेज दिया। ऑन-फील्ड अंपायर जोएल विल्सन ने बल्लेबाज से बात की और फिर पांच रन की पेनल्टी का संकेत दिया। इसका मतलब यह है कि जब इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए आएगा तो वह अपनी पारी 5/0 से शुरू करेगा। भारत को पहली और आखिरी चेतावनी पहले ही मिल चुकी थी जब टेस्ट के पहले दिन ही ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पिच पर दौड़ने के लिए चेतावनी दी गई थी।
अंपायर ने दी पांच रन की पेनाल्टी
जानकारी के मुताबिक भारत के दो बल्लेबाज पिच के प्रतिबंधित क्षेत्र में दौड़े, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने जुर्माने के रूप में 5 रन लगाने का फैसला किया। राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन को अंपायर ने पिच के प्रतिबंक्षित क्षेत्र में दौड़ते हुए पाया, जिसके बाद भारतीय टीम पर 5 रन जुर्माने के रूप में लगाने की पुष्टि की। वहीं किन नियमों के जरिए ये पेनाल्टी लगाई गई इसको लेकर भी बोर्ड की और से जानकारी साझा की गई। जिसमें खराब खेलने के चलते लगने वाली पेनाल्टी की जानकारी दी गई।
एमसीसी के कानून के मुताबिक क्या है खेल के कानून
कानून 41.14.1 में बताया गया - पिच को जानबूझकर या टालने योग्य नुकसान पहुंचाना गलत है। अगर स्ट्राइकर गेंद खेलते समय प्रतिबंधित क्षेत्र में आ जाए तो उसे तुरंत वहां से हटना चाहिए। अंपायर को अगर महसूस हो कि बल्लेबाज बिना किसी वजह के पिच के सुरक्षित क्षेत्र में जा रह है तो फिर वो टीम के खिलाफ एक्शन ले सकता है।
कानून 41.14.2 में बताया गया- अगर बल्लेबाज जानबूझकर या टालने योग्य नुकसान पहली बार पिच पर पहुंचता है तो अंपायर अपने साथी को इसकी जानकारी देगा। गेंदबाजी छोर पर खड़ा अंपायर दोनों बल्लेबाजों को चेतावनी देगा कि यह अभ्यास सही नहीं है और आपके लिए यह पहली व आखिरी चेतावनी है। यह चेतावनी पूरी पारी में जारी रहेगी। अंपायर चाहे तो क्रीज पर आने वाले हर बल्लेबाज, फील्डिंग टीम के कप्तान और बल्लेबाज टीम के कप्तान को इसकी जानकारी दे सकता है।
कानून 41.14.3 में बताया गया- अगर आगे भी इस तरह का नुकसान जानबूझकर या टालने योग्य स्थिति में किया जाए तो अंपायर फिर से दूसरे अंपायर को इसकी जानकारी देगा। गेंदबाज छोर पर खड़े अंपायर बल्लेबाजी टीम को रन देने की अनुमति नहीं देगा। वो बल्लेबाज को अपने छोर पर भेज सकता है। फील्डिंग साइड को 5 रन दे सकता है।
खैर राजकोट टेस्ट में पहली पारी में 445 रन बनाकर भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में है। वहीं पांच मैचों की सीरीज के बाद दोनों 1-1 से बराबर है।
(For more news apart from IND vs ENG Test Series 2024 news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)