जैसे ही सचिन और उनकी पत्नी रामबाग होटल पहुंचे, वहां उन पर गुलाब के फूलों की बारिश की गई और एक स्पेशल मैसेज के साथ अंजलि को बर्थडे विश किया गया।
Sachin Tendulkar : दुनिया के सबसे बेहतरीन हेरिटेज होटल में से एक जयपुर के रामबाग पैलेस की। पिछले दिनों सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि तेंदुलकर का बर्थडे जयपुर में ही मनाया। सवाई माधोपुर में टाइगर सफारी के साथ-साथ जयपुर में उन्होंने राजसी ठाट-बाट वाली लाइफ देखी और साथ ही जयपुरी जायके का भी लुत्फ उठाया।
अंजलि तेंदुलकर को यहां उनके बच्चों ने भी सरप्राइज गिफ्ट दिया। जैसे ही सचिन और उनकी पत्नी रामबाग होटल पहुंचे, वहां उन पर गुलाब के फूलों की बारिश की गई और एक स्पेशल मैसेज के साथ अंजलि को बर्थडे विश किया गया। इस शानदार एक्सपीरियंस को सचिन ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
सचिन कई बार कह चुके हैं कि वह खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब वे अपने इस शौक को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
सचिन रणथंभौर में सफारी करने के बाद खुद ड्राइव कर फैमिली के साथ जयपुर आए थे। रामबाग पैलेस पहुंची तेंदुलकर फैमिली का राजसी अंदाज में स्वागत हुआ। बेटे अर्जुन और बेटी सारा ने होटल के साथ मिलकर अपनी मां को बर्थडे सरप्राइज भी दिया। हालांकि, इसी दिन फैमिली को झालाना लेपर्ड सफारी के लिए भी जाना था, लेकिन बारिश और फैंस की भीड़ के कारण उन्होंने इसे टाल दिया गया।
लॉन में बिताया फैमिली टाइम
रामबाग पैलेस अपने हेरिटेज लुक के लिए अलग पहचान रखता है। ताज ग्रुप की इस प्रॉपर्टी के बेहद ही खूबसूरत लॉन में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। राजस्थानी फूड के साथ के सचिन ने इंस्टाग्राम के रील बनाई और बच्चों ने फोटो भी क्लिक किए। सचिन और उनकी वाइफ को यहां स्पेशल चांदी के बर्तनों में फूड सर्व किया गया। तेंदुलकर फैमिली रामबाग पैलेस की हिस्ट्री के बारे में भी यहां के स्टाफ से जाना।
रामबाग पैलेस की स्वीट में कुछ वक्त बिताने के बाद सचिन आदर्श नगर स्थित टाउन एंड रेस्टोरेंट पहुंचे। जहां सचिन के दोस्त सुनील मेहता ने अंजलि के लिए बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इसमें सचिन के चुनिंदा दोस्तों के साथ सुनील मेहता के फैमिली मेंबर्स मौजूद थे।
टाइगर सफारी और महल विजिट
इससे पहले रणथंभौर में सचिन और अंजलि तेंदुलकर ने दो दिन बिताए। यहां के होटल सवाई विलास में रुकी तेंदुलकर फैमिली ने यहां दोनों ने टाइगर सफारी का आनंद लिया। सचिन जहां बंद गाड़ी में सवार होकर निकले, वहीं अंजली ओपन कैम्पर में सवार होकर टाइगर देखने पहुंचीं।
रणथंभौर में सफारी की शुरुआत के कुछ ही देर बाद सचिन ने रणथंभौर की सबसे फुर्तीली टाइग्रेस नूरी नजर आई। इस दौरान नूरी अपने शिकार के पीछे दौड़ रही थी। ऐसे में सचिन भी नूरी को शिकार करते देखने के लिए रुक गए। लगभग 15 मिनट रुकने के बाद भी नूरी शिकार करने में कामयाब नहीं हो पाई।
वहीं, इसके कुछ ही देर बाद नूरी भी सचिन की नजरों से गायब हो गई। सचिन ने रणथंभौर में जोगी महल के साथ अरावली की वादियों को करीब से देखा। वहीं, मिट्टी के कुल्हड़ में अदरक वाली चाय का स्वाद भी लिया। इस दौरान टाइगर के साथ सचिन ने मगरमच्छ भी देखा, जिसे देख वह रोमांचित थे।